विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2016

'NEET के माध्यम से एमबीबीएस की सीटों में 10 हजार की वृद्घि होगी'

'NEET के माध्यम से एमबीबीएस की सीटों में 10 हजार की वृद्घि होगी'
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा है कि वर्ष 2017 तक देश में नीट (राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा) के माध्यम से एमबीबीएस की सीटों में 10 हजार की वृद्घि की जायेगी। देश के चिन्हित 58 मेडिकल कॉलेजों का क्रमोन्नयन करने के साथ स्वीकृत ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइर्ंसेज की स्थापना का कार्य भी निर्धारित समयावधि में किया जायेगा।

कुलस्ते जयपुर में प्रदेश के नेशनल हेल्थ मिशन और ईलेट्स टेक्नोमीडिया प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सेकेण्ड हेल्थकेयर समिट राजस्थान 2016 के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाये सुलभ कराने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा व्यापक प्रयास किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से पारदर्शिता के साथ गुणवक्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें सुलभ करवायी जा रही है।

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि गत ढाई वषोर्ं में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का विश्लेषण कर तकनीकी के प्रयोग से अनेक योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है। इन प्रयासों को अन्य राज्यों से आये दलों ने सराहा है और केन्द्र द्वारा भी इन नवाचारों को पूरे देश में लागू किया जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NEET PG 2024 काउंसलिंग शेड्यूल, तीन राउंड के साथ स्ट्रे वैकेसी और मॉप-अप राउंड भी होंगे, काउंसलिंग की लेटेस्ट अपडेट देखें
'NEET के माध्यम से एमबीबीएस की सीटों में 10 हजार की वृद्घि होगी'
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Next Article
JNV Class 6 Admission 2025: नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में एडमिशन के लिए भरे जा रहे फॉर्म, 5वीं पास के साथ इतनी उम्र जरूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com