विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2016

होटल मैनेजमेंट: NCHMCT JEE 2016 के लिए करें आवेदन

होटल मैनेजमेंट: NCHMCT JEE 2016 के लिए करें आवेदन
नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी ( एनसीएचएमसीटी ) ने नेशनल होटल मैनेजमेंट ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन मांगे हैं। देश में एनसीएचएमसीटी से मान्यता प्राप्त बहुत से संस्थान होटल होस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन संबंधी कोर्सेज में एडमिशन इसी नेशनल लेवल की परीक्षा के जरिए लेते हैं। ऐसे होटल मैनेजमेंट व कैटरिंग की फील्ड में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है। 

12वीं पास इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष है। एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में 3 वर्ष की छूट है। आयु की गणना 1 जुलाई, 2016 से की जाएगी। 

3 घंटे की परीक्षा में मल्टीपल ज्वॉइस सवाल होंगे। फील्ड से जुड़ा एप्टीट्यूड, इंग्लिश, करंट अफेयर, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी व साइंटिफिक एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। 

और अधिक जानकारी व आवेदन के लिए http://www.nchm.nic.in पर लॉग इन करें।  NCHMCT JEE 2016 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अप्रैल, 2016 है। इच्छुक उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही आवेदन करें। परीक्षा की तिथि 30 अप्रैल, 2016 है। 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hotel Management Joint Entrance Examination, National Council Of Hotel Management And Catering Technology, NCHMCT, Hospitality Course, Hotel Administration Courses, NCHMCT JEE 2016, Career In Hotel Management, Career In Catering, होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग में करियर, एनसीएचएमसीटी 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com