NCHMJEE 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM JEE-2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक छात्र NCHMJEE 2023 में भाग लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाएं. आवेदन फॉर्म 24 अप्रैल 2023 तक भरे जाएंगे.
NCHMJEE 2023 आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका भी छात्रों को मिलेगा. छात्र अपने आवेदन फॉर्म में 28 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक सुधार कर सकते हैं. इस प्रवेश परीक्षा के जरिए छात्रों को हॉस्पिटैलिटी एंड होटल मैनेजमेंट में बीएससी में प्रवेश मिलेगा. नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन 14 मई को किया जाएगा. इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा. एनसीएचएम जेईई 2023 परीक्षा का आयोजन देश भर में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में बीएससी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए किया जाता है.
AP Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2023 घोषित, 6100 पदों पर होंगी भर्तियां
कौन कर सकता है अप्लाई
मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से इंग्लिश विषय में 12वीं में उत्तीर्ण छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. एनसीएचएम जेईई के लिए वे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं जो साल 2023 की बारहवीं परीक्षा में भाग लेने वाले हैं. काउंसलिंग या प्रवेश के समय छात्रों को 12वीं में पास का सर्टिफिकेट दिखाना होगा.
आयु सीमा
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन में भाग लेने के लिए आयु सीमा तय नहीं है.
फिजिकल फिटनेस
इस परीक्षा में उत्तीर्ण रहे सभी छात्रों को एडमिशन के समय फिजिकल फिटनेस का सर्टिफिकेट देना होगा. यह सर्टिफिकेट रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिसनर से प्राप्त होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं जनरल-ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 450, एससी, एसटी, दिव्यांग और थर्ड जेंडर वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान 27 अप्रैल 2023 को रात 11.50 बजे तक करना होगा.
NCHMCT JEE 2023 Application Form: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाएं.
2.रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
3.अब आवेदन पत्र भरें.
4.इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
5.अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं