विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

हरियाणा: स्कूल, कॉलेजों में वैकल्पिक विषय होगा एनसीसी

हरियाणा: स्कूल, कॉलेजों में वैकल्पिक विषय होगा एनसीसी
एनसीसी कैडेट्स
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के स्कूलों और कॉलेजों में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को एक वैकल्पिक विषय के तौर पर शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि स्कूली शिक्षा महानिदेशक और भिवानी स्थित हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव को निर्देश दिया गया है कि वे आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम में एनसीसी को एक वैकल्पिक विषय के तौर पर शुरू करें।

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से अनुरोध किया गया है कि वह हरियाणा की कम से कम एक ऐसी यूनिवर्सिटी चुने जहां एनसीसी को कॉलेजों में स्नातक स्तर पर एक वैकल्पिक विषय के तौर पर शुरू किया जा सके।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक को निर्देश दिए गए हैं कि वह शिविरों के दौरान जख्मी होने वाले एनसीसी कैडेटों को नि:शुल्क मेडिकल सहायता मुहैया कराएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NCC, Elective Subject, Haryana Students, हरियाणा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, राष्ट्रीय कैडेट कोर, एनसीसी, वैकल्पिक विषय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com