केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि केंद्र की नई उड़ान योजना सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में अल्पसंख्यक समुदायों के युवाओं की मदद करेगी. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के जरिये शुरू की गई मोदी सरकार की यह योजना सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को वित्तीय मदद प्रदान करेगी. मंत्री ने यह योजना शुरू करते हुए कहा, ‘‘नई उड़ान योजना अल्पसंख्यक समुदायों के उम्मीदवारों को इस परीक्षा की तैयारी में मदद करेगी.'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएएस/ सिविल सेवा अधिकारियों के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में गहरी रूचि ली है.
सिंह ने हाल ही में घोषित सिविल सेवा परीक्षा (Civil Service Exam) के अंतिम नतीजे में सफल अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवारों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की भी सराहना की. उन्होंने वर्ष 2019 के दौरान इस योजना का लाभ पाने के लिए पारिवारिक आय की सीमा छह लाख रुपये से बढ़ाकर आठ लाख रुपये किए जाने के नकवी के फैसले की भी सराहना की. उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी, मसूरी का प्रधानमंत्री द्वारा दौरा किए जाने का भी जिक्र किया.
वहीं, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की समावेशी नीतियों के चलते सिविल सेवा में अल्पसंख्यक समुदायों के युवा बड़े पैमाने पर सफलता हासिल कर रहे हैं और इस बार भी इन वर्गों से 140 से अधिक युवाओं का चयन इस प्रतिष्ठित प्रशानिक सेवा के लिए हुआ है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की "नई उड़ान" योजना का लाभ उठाकर केंद्रीय सिविल सेवा 2019 (Civil Service Exam 2019) में चयनित होने वाले युवाओं को सम्मानित करने के मौके पर नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों के नौजवानों में प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन इस सरकार से पहले ऐसा माहौल बनाने की कोशिश नहीं हुई, जिससे उनकी काबिलियत की कद्र हो सके.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘पिछले तीन वर्षों में हर साल सिविल सेवा में अल्पसंख्यक समुदायों के करीब 150 लड़के-लड़कियों का चयन हो रहा है. इस सरकार की समावेशी नीति के कारण यह बदलाव नजर आ रहा है.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं