JNV Class 6 Registration Date: जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में एडमिशन के लिए चयन परीक्षा (JNVST 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज अंतिम तिथि थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में छठी क्लास में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख को 25 अगस्त के लिए बढ़ा दिया है. इच्छुक छात्रों के अभिभावक व माता-पिता जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST 2024) के लिए ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
देश में करीब 649 नवोदय विद्यालय के छठी कक्षा में दाखिले के लिए छात्रों को जेएनवीएसटी परीक्षा देनी होती है. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा दो फेज में होगी. पहले फेज की परीक्षा 4 नवंबर 2023 को सुबह 11: 30 बजे से जबकि दूसरे फेज की परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी 2024 को सुबह 11: 30 बजे से किया जाएगा. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए जेएनवीएसटी 2023 एडमिट कार्ड की जरूरत होगी.
जेएनवीएसटी के लिए योग्यता
छात्र का उस जिले का मूल निवासी होना जरूरी है, जिसे जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए उसने अप्लाई किया है. साथ ही छात्र का शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उसी जिले के सरकारी या मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा पांचवी की पढ़ाई कर रहा हो. छात्र का जन्म 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 (दोनों तारीखें शामिल) के बीच हुआ होना चाहिए.
जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में प्रवेश के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for admission in class 6 of Jawahar Navodaya Vidyalaya
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर जेएनवीएसटी 2024 कक्षा 5 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
आवश्यक विवरण भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और पूर्वावलोकन करें.
फॉर्म सबमिट करें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं