प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली ने अपना परिणाम घोषित कर दिया है. AILET 2018 का यह परिणाम आप यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट से भी देख सकते हैं. देवांश कौशिक ने इस परीक्षा में 98.25 फीसदी अंक के साथ टॉप किया है. गौरतलब है कि पांच साल के इंटिग्रेटेड बीएएलएलएब कोर्स में दाखिले के लिए CLAT की जगह AILET का आयोजन कराया जाता है. खास बात यह है कि AILET 2018 परीक्षा का आयोजन 6 मई को किया गया था. इस परीक्षा के माध्यम से बीए एलएलबी कोर्स के कुल 73 सीटों को भरा जाएगा.
यह भी पढ़ें: नेशनल लॉ युनिवर्सिटी जोधपुर ने की यूएन संस्था के साथ साझीदारी
ऐसे जांचे अपना परिणाम- अपना परिणाम जांचने के लिए छात्रों को AILET 2018 के आधिकारिक वेबसाइट www.nludelhi.ac.in/ailet2018 पर जाना होगा. इस वेबसाइट के होम पेज पर जाते ही आपको AILET Result का लिंक दिखेगा. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपसे आपका रोल नंबर पूछा जाएगा. रोल नंबर देते ही आपके सामने आपका रिजल्ट खुलकर आएगा. आप चाहें तो इसका प्रिंट भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नेशनल लॉ युनिवर्सिटी जोधपुर ने की यूएन संस्था के साथ साझीदारी
ऐसे जांचे अपना परिणाम- अपना परिणाम जांचने के लिए छात्रों को AILET 2018 के आधिकारिक वेबसाइट www.nludelhi.ac.in/ailet2018 पर जाना होगा. इस वेबसाइट के होम पेज पर जाते ही आपको AILET Result का लिंक दिखेगा. इस लिंक पर क्लिक करते ही आपसे आपका रोल नंबर पूछा जाएगा. रोल नंबर देते ही आपके सामने आपका रिजल्ट खुलकर आएगा. आप चाहें तो इसका प्रिंट भी ले सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं