विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2016

नेशनल बुक ट्रस्ट में असिस्टेंट एडिटर, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट, क्लर्क के पद पर वैकेंसी

नेशनल बुक ट्रस्ट में असिस्टेंट एडिटर, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट, क्लर्क के पद पर वैकेंसी
नेशनल बुक ट्रस्ट में असिस्टेंट एडिटर, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट और अपर डिविजनल क्लर्क के पद पर भर्तियां निकली हैं। पद और वैकेंसी का ब्योरा इस प्रकार है।  

असिस्टेंट एडिटर (पंजाबी) - 1
वेतनमान: 15600-39100 + 5400/- रुपये ग्रेड
आयु सीमा: 35 वर्ष
----
लाइब्रेरियन- 1
वेतनमान: 9300-34800 + 4600/- रुपये ग्रेड पे
आयु सीमा: 30 वर्ष
---
एडिटोरियल असिस्टेंट (हिंदी)
वेतनमान:  9300-34800 + 4200/- रुपये ग्रेड पे

आयु सीमा: 30 वर्ष
---
असिस्टेंट - 1
वेतनमान: 9300-34800 + 4200/- रुपये ग्रेड पे
आयु सीमा: 30 वर्ष
---
सीनियर स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) - 2
वेतनमान: 9300-34800 + 4200/- रुपये ग्रेड पे
आयु सीमा: 30 वर्ष
-----
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव- 1
वेतनमान:  5200-20200 + 2800/ रुपये ग्रेड पे

आयु सीमा: 21-30 वर्ष
----- 
जूनियर स्टेगोग्राफर - 4 (3- इंग्लिश, 1- हिंदी)
वेतनमान: 5200-20200 + 2400/ रुपये ग्रेड पे
आयु सीमा: 18-25 वर्ष
----- 
टेलीफोन ऑपरेटर-कम-रिसेप्शनिस्ट- 1
वेतनमान: 5200-20200 + 2400/ रुपये ग्रेड पे
आयु सीमा: 18-25 वर्ष
---- 
यूडीसी- 1
वेतनमान: 5200-20200 + 2400/ रुपये ग्रेड पे
आयु सीमा: 18-25 वर्ष

योग्यता, अनुभव व आवेदन संबंधी जानकारी के लिए www.nbtindia.gov.in पर लॉग इन करें। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
National Book Trust, Editor Job, Recruitment, Stenographer, नेशनल बुक ट्रस्ट, Clerk Job, क्लर्क
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com