विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

RTI एक्ट पर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगी मुंबई यूनिवर्सिटी

RTI एक्ट पर सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करेगी मुंबई यूनिवर्सिटी
मुंबई यूनिवर्सिटी
मुंबई: मुंबई यूनिवर्सिटी इस हफ्ते से सूचना का अधिकार कानून पर छह महीने का एक पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है।

जानेमाने सूचना का अधिकार कार्यकर्ता और पाठ्यक्रम समिति के सदस्य भास्कर प्रभु ने बताया कि नागरिक एवं राजनीति शास्त्र विभाग 16 जनवरी से इस पाठ्यक्रम की कक्षाएं लगाएगा। यही विभाग पाठ्यक्रम से जुड़ी विषयवस्तु की पहचान कर उसे तय कर रहा है।

ये भी पढ़ें: एडमिशन 2016: इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स से करें MBA

प्रभु महिति अधिकार मंच के संयोजक हैं। इसी संगठन ने विभाग को यह पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए सुविधा प्रदान की है। इस पाठ्यक्रम में ग्रेजुएशन के बाद प्रवेश लिया जा सकता है।

इस अवसर को यादगार बनाने के लिए विश्वविद्यालय गुरुवार को अपने कलीना कैंपस में एक उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में सूचना का अधिकार कार्यकर्ता निखिल डे, केंद्रीय सूचना आयुक्त शैलेष गांधी और मुख्य सूचना आयुक्त रत्नाकर गायकवाड़ शामिल होंगे। कुलपति संजय देशमुख इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

प्रभु ने बताया कि इस पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com