विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 21, 2023

MSBTE Result 2023: एमएसबीटीई विंटर सेशन का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक

MSBTE Result 2023: उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स के साथ सभी सेमेस्टर के लिए MSBTE विंटर सेशन का रिजल्ट 2023 चेक कर सकते हैं.

Read Time: 3 mins
MSBTE Result 2023: एमएसबीटीई विंटर सेशन का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक
MSBTE Result 2023: एमएसबीटीई विंटर सेशन का रिजल्ट आज हो सकता है जारी
नई दिल्ली:

MSBTE Result 2023: एमएसबीटीई रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (MSBTE) ने  MSBTE डिप्लोमा रिजल्ट 2023 को जारी करने की सारी तैयारी कर ली है. सूत्रों के अनुसार, एमएसबीटीई रिजल्ट विंटर 2023 की घोषणा आज हो सकती है. जिन उम्मीदवारों ने एमएसबीटीई विंटर डिप्लोमा परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना MSBTE रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट - msbte.org.in पर देख सकते हैं. हालांकि एमएसबीटीई की तरफ से रिजल्ट की कोई तारीख की घोषणा नहीं की गई है. एमएसबीटीई रिजल्ट 2023 (MSBTE result 2023) को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. उम्मीदवार रोल नंबर और पंजीकरण संख्या का उपयोग कर अपने रिजल्ट को वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. 

CTET Result 2023: सीटीईटी रिजल्ट की लेटेस्ट अपडेट और जानिए पास होने के लिए चाहिए कितने अंक?

एमएसबीटीई रिजल्ट विंटर 2023 डिप्लोमा के पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे सेमेस्टर के लिए जारी किया जाएगा. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन द्वारा विंटर डिप्लोमा परीक्षा 5 से 25 जनवरी, 2023 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के परिणाम का इंतजार छात्र कर रहे हैं. एमएसबीटीई विंटर डिप्लोमा परीक्षा के पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे सेमेस्टर की परीक्षा का रिजल्ट फरवरी के अंतिम हफ्ते में जारी किया जा सकता है. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए किया जाता है, जो राज्य के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज और फॉर्मेसी कॉलेज में दाखिला चाहते हैं.

UGC NET 2023: यूजीसी नेट परीक्षा कल से शुरू, 57 विषयों के लिए दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

MSBTE Winter Diploma Result 2023: ऐसे करें चेक

1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in पर जाएं.

2.होमपेज पर “Winter 2023 result Final Semester/Year students and their backlog subjects” क्लिक करें.

3.MSBTE विंटर डिप्लोमा रिजल्ट 2023 पेज खुलेगा.

4.अब इंरॉलमेंट नंबर या सीट नंबर दर्ज करें.

5.इसके बाद एमएसबीटीई डिप्लोमा रिजल्ट 2023 की डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.

6.ऐसा करने पर एमएसबीटीई रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आएगा.

7.अब एमएसबीटीई डिप्लोमा रिजल्ट 2023 डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट निकाल लें. 

JKPSC Recruitment 2023: जम्मू व कश्मीर मेडिकल ऑफिसर के 378 पदों के लिए आवेदन फॉर्म में सुधार की प्रक्रिया शुरू 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
MAH LLB Result 2024: महा एलएलबी 5 वर्षीय सीईटी रिजल्ट की घोषणा जल्द, डेट और टाइम पर लेटेस्ट अपडेट 
MSBTE Result 2023: एमएसबीटीई विंटर सेशन का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा से पहले बोर्ड ने चेताया, परीक्षा सुरक्षा प्रोटोकॉल का न करें उल्लंघन, डेडलाइन करें फॉलो
Next Article
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा से पहले बोर्ड ने चेताया, परीक्षा सुरक्षा प्रोटोकॉल का न करें उल्लंघन, डेडलाइन करें फॉलो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;