विज्ञापन
This Article is From May 14, 2018

MPBSE Results 2018: एमपी बोर्ड ने जारी किए 10वीं व 12वीं के नतीजे, अनामिका और हषवर्द्धन बने टॉपर

मध्‍य प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) थोड़ी देर में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करने वाला है.

MPBSE Results 2018: एमपी बोर्ड ने जारी किए 10वीं व 12वीं के नतीजे, अनामिका और हषवर्द्धन बने टॉपर
MP Board Result: 10वीं और 12वीं के नतीजे एक साथ घोषि‍त किए जाएंगे
नई द‍िल्‍ली: मध्‍य प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट घोषित कर दिए हैं. रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in. पर जारी किए गए हैं. मध्‍य प्रदेश में इस साल 10वीं और 12वीं में कुल मिलकार 20 लाख स्‍टूडेंट्स एग्‍जाम में बैठे थे. 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्‍ट एक साथ जारी किए जाएंगे. यहां पर हम आपको रिजल्‍ट से संबंधित पल-पल का अपडेट दे रहे हैं:

MP Board Result चेक करने के लिए इन स्‍टेप्‍स को करें फॉलो  

MP Board Results 2018: Live Updates

11:48:
मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेरिट लिस्‍ट में जगह पाने वाले स्‍टूडेंट्स के लिए स्‍कीम का ऐलान किया है. इस स्‍कीम के तहत 12वीं में 70 फीसदी से ज्‍यादा अंक लाने वाले स्‍टूडेंट्स को आगे की पढ़ाई के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी. इसके साथ ही 10वीं और 12वीं में 70 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले स्‍टूडेंट्स की सरकार की ओर से करियर काउंसलिंग भी की जाएगी.

11: 42: 12वीं आर्ट्स के टॉपर शिवार पवार रहे.

11:45: 12वीं फाइन आर्ट्स में तमन्ना कुशवाह स्टेट टॉपर रहीं.

11:40: 12वीं साइंस (बायोलॉजी) में दीपल जैन स्टेट टॉपर रहीं.

11:35: पहली बार 10वीं में टॉपर हैं. शाजापुर के हर्षवर्धन परमार और विद‍िशा की अनामिका साध ने टॉप किया है.

11: 30: 10वीं में प्रभात शुक्ला और प्रसाद पटेल दूसरे स्थान पर रहे.

11: 25: 12वीं गणित में ललित पंचोरी ने टॉप किया है.

11:20: 12वीं कॉमर्स में आयुषी धेंगुला टॉपर रही हैं.

11:15 am: रिजल्‍ट का ऐलान कर दिया गया है. 10वीं में 66 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि 12वीं में 68 फीसदी स्‍टूडेंट्स सफल हुए हैं.

11:00 am: पास होने के स्‍टूडेंट्स को 33 फीसदी अंक चाहिए.

10:50 am: करीब 150 स्‍टूडेंट्स का नाम मेरिट लिस्‍ट में है और वे सभी मुख्‍यमंत्री के घर पर मौजूद हैं.

10:48 am: ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार भी लड़कियां बाजी मारेंगी. रिजल्‍ट अब किसी भी वक्‍त जारी हो सकता है.

10:45 am: जिन स्‍टूडेंट्स का नाम मेरिट में है वे वेन्‍यू पर पहुंच गए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा था कि अगर रिजल्‍ट पक्ष में न आएं तो निराश होने की जरूरत नहीं है.

10:30 am: रिजल्‍ट अब 11:15 बजे जारी होगा.

May 14, 9:40 am: MPBSE टॉपर्स का सम्‍मान भी करेगा.

May 14, 9:15 am: रिजल्‍ट का ऐलान मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे.

May 14, 8:45 am: इस बार करीब 12 लाख स्‍टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी, जबकि आठ स्‍टूडेंट्स 12वीं के एग्‍जाम में बैठे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com