MP Board Class 10th Result 2024: एमपी बोर्ड यानी मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2024 को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) 15 अप्रैल से पहले-पहले एमपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 घोषित करेगा. जो छात्र एमपी कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट की जांच के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, रोल कोड और स्कूल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. हालांकि बोर्ड की तरफ से रिजल्ट अनाउंस करने की तारीखों के बारे में कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा फरवरी में शुरू हुई थी. बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से 20 मार्च तक चली थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एमपी बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी चेकिंग का काम 31 मार्च तक पूरा कर लिया गया है और बोर्ड इन दिनों एमपी बोर्ड 10वीं ही नहीं 12वीं दोनों कक्षाओं के रिजल्ट की तैयारी में जुड़ा है. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट तैयार करने में महज 10 दिन का समय लगता है, ऐसे में अंदाजा है कि बोर्ड अप्रैल के दूसरे हफ्ते में नतीजे जारी कर देगा.
NEET 2024 सिलेबस संशोधित, NMC ने नीट परीक्षा को लेकर किए कई बदलाव, बायोलॉजी से हटाएं गए ये टॉपिक्स
मध्य प्रदेश बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं इस साल 5-6 फरवरी से 20 मार्च तक चली थी. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 20 मार्च और एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 20 मार्च तक चली थी. बोर्ड परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली थी. एमपी बोर्ड की परीक्षा 2024 रेगुलर और सेल्फ स्टडी स्टूडेंट के लिए सभी विषयों के लिए कुल 75 अंक है.
पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा में 63.29 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए थे. पिछले साल मृदुल पाल ने 494 अंकों के साथ 10वीं में टॉप किया था. तीन छात्रों ने 493 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था. वहीं छह उम्मीदवारों को 492 अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं