MP Board Class 10th 12th Result 2024: एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. वह यह कि एमपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने जारी किया जाएगा. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एमपी बोर्ड रिजल्ट की सारी तैयारी कर ली है. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट अप्रैल के तीसरे हफ्ते यानी 15 से 20 अप्रैल के बीच जारी किया जा सकता है. जैसे ही बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा की जाएगी, एमपी बोर्ड के तमाम छात्र अपने बोर्ड रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की जरूरत होगी. हालांकि एमपीबीएसई ने बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी करने की तारीखों का अभी तक ऐलान नहीं किया है.
CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम
खबरों की मानें तो मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं की कॉपियों की जांच का काम 31 मार्च 2024 को पूरा कर लिया है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में सभी कापियों की मूल्यांकन प्रक्रिया 5 अप्रैल तक पूर्ण होगी. एमपी बोर्ड को कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट तैयार करने में महज 10 दिन लगेंगे, ऐसे में 10 से 15 दिनों के अंदर छात्रों का रिजल्ट घोषित किए जाने की संभावना है. उम्मीद है कि नतीजे अप्रैल के अंतिम हफ्ते से पहले-पहले जारी कर दिए जाएं.
मध्य प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू हुई थीं. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से 20 मार्च तक जबकि एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 20 मार्च तक चली थीं. CBSE बोर्ड ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, Unaffiliated स्कूलों की लिस्ट जारी, दिल्ली के ये स्कूल शामिल, लिस्ट देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं