विज्ञापन
This Article is From May 12, 2017

MP Board HSSC 2017 का रिजल्‍ट घोषित, जानिए टॉपर्स के बारे में

आपको बता दें कि हायर सेकेंडरी की मेधा सूची में छोटे शहरों के बच्चों ने बड़ी बाजी मारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के घर पर शुक्रवार की सुबह से ही प्रदेशभर से मेधावी छात्र पहुंचने लगे थे. इन स्‍टूडेंट्स ने मुख्यमंत्री शिवराज पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्‍यमंत्री ने अलग-अलग फैकल्टी के मेधा लिस्‍ट में आए स्‍टूडेंट्स को मेडल दिया. इस समारोह में मध्‍य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह, राज्य मंत्री दीपक जोशी, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन एस. आर. मोहंती भी मौजूद थे.

MP Board HSSC 2017 का रिजल्‍ट घोषित, जानिए टॉपर्स के बारे में
मुख्‍यमंत्री ने अलग-अलग फैकल्टी के मेधा लिस्‍ट में आए स्‍टूडेंट्स को मेडल दिया
नई दिल्‍ली: मध्‍यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र पिछले कुछ समय से बेसब्री से इन नतीजों का इंतजार कर रहे है. इस बार इन रिजल्‍ट के लिए कुछ अलग करने के उद्देश्‍य के चलते बोर्ड ने मुख्यमंत्री आवास पर एक समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया. इतना ही नहीं खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया, जिसके बाद छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

आपको बता दें कि हायर सेकेंडरी की मेधा सूची में छोटे शहरों के बच्चों ने बड़ी बाजी मारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के घर पर शुक्रवार की सुबह से ही प्रदेशभर से मेधावी छात्र पहुंचने लगे थे. इन स्‍टूडेंट्स ने मुख्यमंत्री शिवराज पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया. इसके बाद मुख्‍यमंत्री ने अलग-अलग फैकल्टी के मेधा लिस्‍ट में आए स्‍टूडेंट्स को मेडल दिया. इस समारोह में मध्‍य प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय शाह, राज्य मंत्री दीपक जोशी, मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन एस. आर. मोहंती भी मौजूद थे.

आइए नजर डालते हैं इन एग्‍जाम में टॉप किए बच्‍चों पर
  • हायर सेकेंडरी की जो मेधा सूची जारी की गई है, इसमें सीधी की अनुष्का जौहरी ने पहला स्‍थान हासिल किया है. इस सूची में कुल 10 स्‍टूडेंट्स के नाम शामिल हैं, जो सभी छोटे शहरों छतरपुर, सिंगरौली, दमोह, राजगढ़, शहडोल आदि स्थानों से आते हैं.
  • साइंस स्‍ट्रीम (गणित) की मेधा सूची में टीकमगढ़ से संयम जैन ने बाजी मारी है. संयम जैन ने 500 में से 485 अंक हासिल किए हैं. इसमें कुल 51 छात्र हैं, क्योंकि 10 की मेधा सूची में कई स्थान पर एक से ज्यादा छात्रों के समान नंबर आए हैं. 51 छात्रों में 41 छोटे शहरों से हैं. दूसरे स्‍थान पर हिमांशी शर्मा, मोइन खानऔर अनिकेत अरोड़ा और तीसरे स्‍थान पर मुकेश बगेल, आकाश प्रजापति, ऋषभ मकवाना रहे हैं.
  • साइंस स्‍ट्रीम (बायोलॉजी) में पहला स्‍थान राखी साहू ने लिया. रखी को 500 में से 480 अंक मिले. दूसरा स्‍थान ज्योत्स्ना जाट और तीसरा स्‍थान अदिति जैन को मिला है.
  • कॉमर्स स्‍ट्रीम में इंदौर की वंशिका आंगीवाल ने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. वंशिका को 500 में 480 अंक किले हैं. वहीं छह छोटे शहरों और 17 बड़े शहरों के बच्चों ने इस सूची में स्थान पाया है.
  • कृषि समूह की मेधा सूची में टीकमगढ़ के नितिन खरे टॉपर रहे, वहीं 11 की मेधा सूची में सभी छात्र छोटे शहरों के हैं. ललित कला और गृह विज्ञान में सीधी जिले की शांति गुप्ता अव्वल रहीं. इस सूची में तीनों स्थानों पर छोटे शहरों के छात्रों के नाम हैं.
  • विज्ञान (जीव) समूह में होशंगाबाद की राखी साहू ने बाजी मारी. राखी को 480 अंक मिले हैं. इस मेधी सूची में कुल 20 नाम हैं, जिसमें 10 छात्र छोटे शहरों से हैं.
  • मुख्यमंत्री चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार भी बालिकाओं ने बालकों के मुकाबले बाजी मारी है, छोटे शहरों के छात्र बड़ी संख्या में मेधा सूची में आए हैं. सरकारी विद्यालयों के नतीजे निजी विद्यालयों से बेहतर रहे.
  • इस समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री विजय शाह, राज्य मंत्री दीपक जोशी, मंडल के चेयरमैन एस. आर. मोहंती आदि उपस्थित हुए.
  • इस वर्ष 10वीं व 12वीं की परीक्षा में कुल 18 लाख 68 हजार विद्यार्थी शामिल हुए. 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सात लाख 12 हजार और 12वीं की परीक्षा में 11 लाख 56 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे.
न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से इनपुट
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com