विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2020

MP Board 12th Result 2020 Live Updates: मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 68.81% स्टूडेंट्स हुए पास

Madhya Pradesh MPBSE 12th Result 2020 Live Updates: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी करेगा.

MP Board 12th Result 2020 Live Updates: मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी,  68.81% स्टूडेंट्स हुए पास
MPBSE Result 2020: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज करेगा जारी.
नई दिल्ली:

Madhya Pradesh MPBSE 12th Result 2020 Live Updates: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी करेगा. रिजल्ट 3 बजे तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के लिए जारी किया जाएगा. मध्य प्रदेश बोर्ड के करीबी सूत्रों ने NDTV को इस बात की जानकारी दी है. 12वीं क्लास का रिजल्ट मध्य प्रदेस बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और  mpbse.mponline.gov.in  पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड पर मौजूद अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार 8.5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा मध्य प्रदेश के 3,682 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. 

Madhya Pradesh MP Board Class 12th Result 2020 Live Updates

27 July, 04.15 PM: साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स

साइंस स्ट्रीम में मंदसौर जिले के दो छात्रों ने टॉप किया है. प्रिया और रिंकू बथरा (Priya and Rinku Bathra) को 12वीं साइंस स्ट्रीम में एक समान 495 नंबर मिले हैं. साइंस में दूसरे टॉपर हरिश कारपेंटर हैं. इन्हें 500 में से 491 नंबर मिले हैं. नरेंद्र कुमार पटेल ने 489 अंक हासिल करके तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है.

27 July, 03.55 PM: कॉमर्स में मुफद्दल अरविवाला​ ने किया टॉप

12वीं बोर्ड कॉमर्स स्ट्रीम में मुफद्दल अरविवाला (Mufaddal Arviwala) ने पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई है. इन्हें 500 में से कुल 487 अंक मिले हैं.  

27 July, 03.55 PM: आर्ट्स की टॉपर

इस साल मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड की आर्ट्स स्ट्रीम में खुशी सिंह (Khushi Singh) ने टॉप किया है. खुशी को 500 में से कुल 486 नंबर मिले हैं. 

27 July, 03.40 PM: मध्य  प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने छात्रों को उनके परिणाम के लिए बधाई दी है. एक वीडियो संदेश में उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.

27 July, 03.25 PM: इस साल मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 68.81% छात्र पास हुए हैं. लड़कों का पास प्रतिशत 64.66% है, जबकि इस बार 73.4% लड़कियों को परीक्षा में सफलता मिली है. 

27 July, 03.05 PM: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है

27 July, 01.20 PM: मध्य प्रदेश बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट 3 बजे जारी करेगा. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर तैयार रखें. 

27 July, 12.55 PM:  मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा में पिछले साल लड़कियों का पास प्रतिशत 76.31 फीसदी था और लड़कों का पास प्रतिशत 68.94 फीसदी था. 

27 July, 12.40 PM: साल 2019 में MPBSE बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 72.37%  छात्र उत्तीर्ण हुए थे. रिजल्ट 15 मई को जारी किया गया था. 

27 July, 12.25 PM: "रुक जाना नहीं" योजना में सबसे अहम और खास बात ये है कि छात्रों को 17 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षाओं से पहले परीक्षा की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. परीक्षा की ट्रेनिंग 6 अगस्त से 14 अगस्त तक दी जाएगी. 

27 July, 12.10 PM: कोरोनावायरस के चलते रिजल्ट में देरी

इस बार मध्य प्रदेश 12वीं क्लास का रिजल्ट कोरोनावायरस के चलते देर से जारी किया जा रहा है. पिछले साल 12वीं का रिजल्ट  15 मई को जारी किया गया था.  

27 July, 11.50 AM:  MP सरकार ने शुरू की "रुक जाना नहीं" योजना
12वीं क्लास के जो स्टूडेंट्स इस बार परीक्षा में पास नहीं हो पाते हैं, वे सरकार की  "रुक जाना नहीं" योजना के तहत दोबारा से परीक्षा देकर पास हो सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को 5 अगस्त तक आवेदन करना होगा. 

27 July, 11.35 AM: Madhya Pradesh 12th Result 2020: ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
- छात्र अपनी स्ट्रीम का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाएं. 
- अब  “MPBSE 12th Result 2020” के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद पूछी गई जरूरी जानकारी जैसे रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर डालें.
- जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
- रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.  

27 July, 11.25 AM: इस साल मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा में 8.5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए है. 

27 July, 11.15 AM: इस साल ऐसा रहा 10वीं का रिजल्ट
इस साल मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में 62.84 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल मध्य प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट बेहतर आया है.

27 July, 11.00 AM: मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे तक जारी किया जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com