
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
परीक्षा में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष नकल के दोगुने से भी ज्यादा मामल
देशभर से नकल के 56 मामले सामने आए थे जबकि इस वर्ष ऐसे 119 मामले
दिल्ली में नकल के मामले पिछले वर्ष के 12 से घटकर आठ रह गए
नकल के सबसे ज्यादा 54 मामले राजस्थान के अजमेर से हैं जबकि पिछले वर्ष से यहां ऐसे सिर्फ तीन मामले थे. दिल्ली में नकल के मामले पिछले वर्ष के 12 से घटकर आठ रह गए जबकि गुवाहाटी में मामले नौ से बढ़कर 27 हो गए.
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में नकल के मामले सात से घटकर तीन रह गए जबकि देहरादून में चार से बढ़कर नौ हो गए. चंडीगढ़ के पंचकुला में पिछले वर्ष के चार के मुकाबले इस वर्ष नकल के आठ मामले सामने आए. सीबीएसई के अधिकारी नकल के ज्यादा मामले सामने आने का श्रेय परीक्षा में नकल को पकड़ने के कड़े उपायों को देते हैं.
इस वर्ष तिरूवनंतपुरम और भुवनेश्वर से कोई मामले सामने नहीं आए और पटना से ऐसे आठ मामले सामने आए हैं जो पिछले वर्ष के मुकाबले एक कम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं