विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2017

सेल्फी को लेकर कोई नोटिस नहीं: मिरांडा हाउस

सेल्फी को लेकर कोई नोटिस नहीं: मिरांडा हाउस
नयी दिल्ली: विरोध प्रदर्शन के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कॉलेज मिरांडा हाउस ने अपने फरमान पर यू-टर्न ले लिया है. अब महिला कॉलेज मिरांडा हाउस ने कहा है कि कॉलेज गैलरी में सेल्फी लेने या बाल झाड़ने के खिलाफ वह ‘विद्यार्थियों पर कोई नोटिस नहीं थोपेगा.’’ 

कॉलेज की यह सफाई दिल्ली विश्वविद्यालय की कई छात्राओं द्वारा कॉलेज कैंपस में विरोध प्रदर्शन किए जाने और इस मुद्दे को लेकर दिल्ली महिला आयोग जाने की धमकी के बाद आई है. 

कॉलेज प्रिंसिपल की सफाई
हंगामे के बाद कॉलेज की प्रिंसिपल प्रतिभा जॉली ने कहा, ‘‘उस नोटिस पर मैंने साइन नहीं किए किया गया था. हम छात्राओं को सेल्फी लेने से क्यूं रोकेंगे? इस कॉलेज में ऐसी कोई नीति नहीं है.’’ उन्होंने कहा, इसे ‘‘विद्यार्थियों पर नहीं थोपा जाएगा.’’ 

क्या था नोटिस में?
गौरतलब है कि कॉलेज में स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) की रविवार की कक्षाओं में शामिल होने वाली विद्यार्थियों के लिए कॉलेज में लगाए गए एक नोटिस में कहा गया था कि गैलरी में सेल्फी लेना, बाल झाड़ना और मॉडलिंग करना वक्त बर्बाद करना है. अगर कोई ऐसा करना गया तो सस्पेंड कर कॉलेज कैंपस से बाहर कर दिया जाएगा. 

इससे पहले जॉली ने कहा था कि वह नोटिस विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए लगाया गया था.

(एजेंसियों से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Miranda House, Selfie, दिल्ली यूनिवर्सिटी, मिरांडा हाउस, सेल्फी, DU
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com