विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2016

IIT के छात्र-छात्राओं को माइक्रोसॉफ्ट से मिले 70 जॉब ऑफर

IIT के छात्र-छात्राओं को माइक्रोसॉफ्ट से मिले 70 जॉब ऑफर
Education Result
नयी दिल्ली: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल भारत में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) के विभिन्न कैंपसों में विद्यार्थियों को 70 नौकरियों की पेशकश की है. कंपनी ने यह पेशकश भारत के साथ अपने विदेशी परिचालनों के लिए की है.

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (एचआर) रोहित ठाकुर ने कहा, ‘‘हमने इस साल विभिन्न आईटी परिसरों पर 70 नौकरियों की पेशकश की है. इनमें से 20 नौकरियां अंतरराष्ट्रीय पदों के लिए हैं.

उन्होंने कहा कि इस साल आईआईटी विद्यार्थियों को नौकरी की पेशकश करने में माइक्रोसॉफ्ट शीर्ष तीन कंपनियों में रही है.

ठाकुर ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को जोड़ने और उन्हें कंपनी में कायम रखने को लेकर प्रतिबद्ध रही है. हमारे लिए कैंपस नियुक्ति प्रतिभाओं के चयन का महत्वपूर्ण जरिया है. हम प्रतिभावान युवाओं को जोड़ने के लिए देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में जाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Microsoft, Recruiters At IIT, माइक्रोसॉफ्ट, IIT Placement, आईआईटी