विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2021

Meghalaya SSLC HSSLC Result 2021: कल जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां जानें- कैसे चेक कर सकेंगे मार्कशीट

मेघालय बोर्ड कल जारी करेगी कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा का रिजल्ट, जानें- कैसे करना है चेक.

Meghalaya SSLC HSSLC Result 2021: कल जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां जानें- कैसे चेक कर सकेंगे मार्कशीट
Meghalaya SSLC HSSLC Result 2021: कल जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां जानें- कैसे चेक कर सकेंगे मार्कशीट
नई दिल्ली:

Meghalaya SSLC HSSLC Result 2021: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( MBOSE) ने SSLC, HSSLC रिजल्ट के लिए तारीख जारी कर दी है. 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट कल जारी किया जाएगा.

HSSLC आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम क्रमशः सुबह 10 बजे और SSLC 11 बजे घोषित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे MBOSE की आधिकारिक साइट पर परिणाम देख सकते हैं.

आधिकारिक नोटिस के अनुसार परिणाम megresults.nic.in और exametc.com पर चेक किया जा सकता है. आधिकारिक वेबसाइट के अलावा, परिणाम अन्य निजी पोर्टलों पर भी चेक किए जा सकते हैं.

बता दें, परीक्षाओं के परिणाम (पुस्तिका) को 2014 से बंद कर दिया गया है. संपूर्ण परिणाम पुस्तिका एमबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in से डाउनलोड की जा सकती है। COVID-19 स्थिति के कारण MBOSE कार्यालय, तुरा / शिलांग और यहां तक ​​कि परीक्षा केंद्रों में परिणामों का प्रदर्शन नहीं होगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल लगभग 60,000 छात्र HSSLC और SSLC परीक्षा में शामिल हुए हैं.  परीक्षा 16 अप्रैल, 2021 से 12 मई, 2021 के बीच आयोजित की गई थी.

बोर्ड ने सभी COVID- 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की थी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार MBOSE की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.

MBOSE 10th, 12th results 2021:  कैसे करें चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  'Result of SSLC, HSSLC exam 2021' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा.

स्टेप 5-  इसे डाउनलोड कर लें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें, मेघालय बोर्ड ने पहले कक्षा 12वीं की साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा कर दी है. जिसमें कुल 80.93 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com