MAT फरवरी 2020: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (Management Aptitude Test) फरवरी 2020 में आयोजित किया जाएगा. एमएटी फरवरी 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कम्प्यूटर आधारित एमएटी परीक्षा के लिए 26 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जबकि एमएटी पेन-पेपर परीक्षा के लिए 9 फरवरी तक ऑनलाइन ही आवेदन करना है. ध्यान रहे कि आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही है. खास बात ये है कि उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए दोनों ही विकल्प दिए गए हैं. उम्मीदवार या तो पेन-पेपर से परीक्षा दे सकते हैं या कम्प्यूटर आधारित परीक्षा दे सकते हैं. कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा जहां 2 फरवरी 2020 को आयोजित की जाएगी वहीं ऑफलाइन परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी.
UGC NET Result 2019: यूजीसी नेट रिजल्ट जल्द होगा जारी, NTA के महानिदेशक ने दी ये जानकारी
दोनों ही मोड में परीक्षा देने के लिए आवेदन शुल्क 1550 रुपये हैं. वहीं जो उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में परीक्षा देना चाहते हैं उनको 2650 रुपये फीस देनी होगी. उम्मीदवार ईमेल आईडी, स्कैन फोटोग्राफ, स्कैन सिग्नेचर की मदद से रजिस्टर कर सकेंगे. परीक्षा की विस्तृत जानकारी ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट aima.in पर जाकर देख सकते हैं.
बता दें कि देश के तमाम बिजनेस स्कूल में एमबीए और अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए एमएटी (MAT Exam) परीक्षा आयोजित की जाती है. 2003 में सरकार ने इसे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा की मान्यता दी थी. यह परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाती है. गौरतलब है कि एमएटी स्कोर के आधार पर पोस्ट ग्रेजुएशन के अन्य पाठ्यक्रमों में भी दाखिला मिलता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं