राष्ट्रमंडल खेल और युवा ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के लेडी श्रीराम कालेज (Lady Shri Ram College) में राजनीति विज्ञान में प्रवेश लिया है आईएसएसएफ विश्व कप स्वर्ण पदक विजेता मनु ने खेल कोटे से आवेदन किया था. वह किसी भी कालेज के किसी भी कोर्स में प्रवेश की पात्रता रखती थी.
भारत खेल प्राधिकरण ने ट्वीट किया ,‘‘युवा निशानेबाजी चैम्पियन मनु भाकर को दिल्ली के लेडी श्रीराम कालेज में प्रवेश मिलने पर बधाई. हमारी टाप्स खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेल और विभिन्न विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर तोक्यो ओलंपिक के लिये कोटा हासिल किया है.''
डीयू के नियमों के तहत भारत का प्रतिनिधित्च करने वाले और खेल तथा युवा कार्य मंत्रालय से मान्यता प्राप्त और अभ्यास के लिये आर्थिक सहायता पाने वाले खिलाड़ियों को ट्रायल के बिना सीधे प्रवेश मिलेगा.
भाकर ने मई में म्युनिख विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में चौथे स्थान पर रहकर ओलंपिक कोटा हासिल किया था.
अन्य खबरें
IGNOU June Result 2019: इग्नू ने जारी किया जून टर्म एंड परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
RSMSSB Supervisor Result: जारी हुआ महिला सुपरवाइजर भर्ती का रिजल्ट, मोबाइल पर एक क्लिक में देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं