
महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSCE) ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा स्थगित कर दी है. कक्षा 5वीं के छात्रों के लिए प्री-हायर सेकेंडरी स्कॉलरशिप परीक्षा और कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए प्री-सेकेंडरी स्कॉलरशिप परीक्षा की नई तारीखें अभी घोषित नहीं की गई हैं.
MSCE स्कॉलरशिप परीक्षा को महाराष्ट्र के सभी जिलों में 23 मई को केंद्र-आधारित परीक्षा के रूप में ऑफ़लाइन आयोजित किया जाना था. फिलहाल इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है.
कोरोनाचा वाढता प्रादुर्भाव पाहता विद्यार्थी हिताच्या दृष्टीने २३मे २०२१ रोजी सर्व जिल्ह्यांमध्ये एकाच दिवशी होणारी पूर्व उच्च माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा(इ.५वी)व पूर्व माध्यमिक शिष्यवृत्ती परीक्षा(इ.८वी)तूर्त पुढे ढकलण्यात आली आहे.परीक्षेची पुढील तारीख योग्यवेळी कळविण्यात येईल. pic.twitter.com/maaDpyJgFm
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) May 10, 2021
इस साल महाराष्ट्र के 47,662 स्कूलों ने स्कॉलरशिप परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है. स्कॉलरशिप परीक्षा में कुल 6,32,478 छात्र शामिल होंगे, जिनमें कक्षा 5वीं से 3,88,335 छात्र और कक्षा 8वीं से 2,44,143 छात्र इस परीक्षा को देंगे.
बता दें कि यह दूसरी बार है जब कक्षा 5वीं के छात्रों के लिए प्री-हायर सेकेंडरी स्कॉलरशिप परीक्षा और कक्षा 8वीं के छात्रों के लिए प्री-सेकेंडरी स्कॉलरशिप परीक्षा को स्थगित किया गया है.
सबसे पहले यह परीक्षा 25 अप्रैल को होने वाली थी, जिसके बाद इसे 23 मई के लिए स्थगित कर दिया गया था. वहीं अब एक बार फिर यह परीक्षा स्थगित हो गई है.
परीक्षा मराठी, उर्दू, हिंदी, गुजराती, अंग्रेजी, सिंधी, तेलुगु और कन्नड़ सहित आठ भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं