महाराष्ट्र (Maharashtra) के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई (Subhash Desai) ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार (Maharashtra Govt.) अगले विधानसभा सत्र में एक विधेयक लाएगी जिसमें राज्य के सभी स्कूलों में मराठी भाषा (Marathi) की पढ़ाई अनिवार्य होगी, चाहे वे किसी भी माध्यम के हों. शिवसेना (Shiv Sena) नेता देसाई ने कहा कि इस संबंध में विधेयक का मसौदा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने ‘मुंबई मराठी पत्रकार संघ' के एक संवाद कार्यक्रम में यह बात कही.
बता दें कि विधानसभा का अगला सत्र फरवरी में होगा.
26 जनवरी से महाराष्ट्र के स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना का पाठ होगा अनिवार्य
देसाई के हवाले से एक बयान में कहा गया, ‘‘सरकार अगले महीने विधानसभा सत्र में एक कानून बनाएगी जिसमें सभी स्कूलों में पहली से दसवीं कक्षा तक मराठी भाषा की पढ़ाई अनिवार्य होगी चाहे उनमें किसी भी माध्यम में अध्यापन कार्य होता हो.''
उन्होंने कहा कि राज्य में अंग्रेजी माध्यम के 25 हजार स्कूल हैं और उनकी संख्या बढ़ रही है. इन स्कूलों में मराठी नहीं पढ़ाई जाती या उसे वैकल्पिक विषय के रूप में रखा जाता है. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे सभी स्कूलों में मराठी भाषा की पढ़ाई अनिवार्य होगी.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं