विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2020

उद्धव ठाकरे ने किया ऐलान, महाराष्ट्र में नहीं होंगी फाइनल ईयर की परीक्षाएं, स्टूडेंट्स को इस तरह किया जाएगा पास

कोरोवायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं कैंसिल करने का फैसला लिया है.

उद्धव ठाकरे ने किया ऐलान, महाराष्ट्र में नहीं होंगी फाइनल ईयर की परीक्षाएं, स्टूडेंट्स को इस तरह किया जाएगा पास
महाराष्ट्र में फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के एग्जाम नहीं होंगे.
नई दिल्ली:

Coronavirus: कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देश में हर गुजरते दिन के साथ तेजी से बढ़ रही है. कोरोना के खतरे के चलते 1 जून से 30 जून तक के लिए एक बार फिर लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी गई है. कोरोवायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं कैंसिल करने का फैसला लिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को बताया कि महाराष्ट्र में फाइनल ईयर में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी, बल्कि स्टूडेंट्स को पिछले परफॉर्मेंस के आधार पर पास किया जाएगा. 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ट्वीट करके बताया, "मैंने कॉलेज की फाइनल ईयर की परीक्षाओं के संबंध में कुलपतियों से बात की. उन्होंने सहमति से कहा कि मौजूदा स्थिति में परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकती हैं. परीक्षाओं के लिए लाखों स्टूडेंट्स का एक साथ जमा होना जोखिम भरा होगा."

उन्होंने आगे कहा, "हमने तय किया है कि छात्रों को शैक्षणिक वर्ष के लिए पिछले सेमेस्टर में उनके प्रदर्शन के आधार पर नंबर दिए जाएंगे. क्योंकि परीक्षाएं कब आयोजित की जा सकती हैं, इस पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है. छात्रों के भविष्य को इसके कारण खतरे में नहीं डाला जा सकता है."

उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई स्टूडेंट अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए परीक्षा में शामिल होना चाहता है तो उन्होंने स्थिति के आधार पर सितंबर, अक्टूबर या नवंबर में परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा. 

बता दें कि महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने 8 मई को घोषणा की थी फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को छोड़कर पहले और दूसरे ईयर के स्टूडेंट्स को पिछले सेमेस्टर के नंबरों के आधार पर पास किया जाएगा. फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को परीक्षाएं देनी होंगी. लेकिन अब कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाएं आयोजित कराना संभव नहीं है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने फाइनर ईयर के स्टूडेंट्स को पिछली परफॉर्मेंस के आधार पर पास करने का निर्णय लिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com