विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2016

MSBSHSE SSC Result 2016: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित

MSBSHSE SSC Result 2016: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित
नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन ( एमएसबीएसएचएसई ) ने 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट http://www.mahresult.nic.in और http://www.result.mkcl.org या http://www.maharashtraeducation.com या http://results.gov.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं। 

परीक्षा में कुल 89.56 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए हुए हैं। इस वर्ष 10वीं के रिजल्ट प्रतिशत में 1.90 प्रतिशत की कमी आई है। इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया। परीक्षा में 91.49 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि 
87.98 प्रतिशत लड़के। 

सभी 9 डिविजनों में कोंकर्ण डिविजन का पास प्रतिशत सबसे अच्छा रहा है। यहां 96.56 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। जबकि लातूर डिविजन सबसे फिसड्डी रहा। यहां सिर्फ 81.54 स्टूडेंट्स ही सफल हो पाए। 

डिविजन के आधार पर सफलता का प्रतिशत इस प्रकार है- पुणे डिविजन-93.30, नागपुर 85.34, औरंगााबाद 88.61, मुंबई 91.90, कोल्हापुर 93.89, अमरावती 84.99, नासिक 89.61, लातूर 81.54 और कोंकण 96.56 ।

माध्यमिक विद्यालय बोर्ड परीक्षा में कुल 16,07,411 छात्रों में से 16,01,406 छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से कुल 14,34,143 विद्यार्थी सफल रहे।

स्पेशल स्टूडेंट्स कैटेगरी में कुल 6,087 विद्यार्थी एसएससी परीक्षा में बैठे थे। इस कैटेगरी के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 88.73 रहा।

इस बार मार्च में आयोजित परीक्षा में पूरे राज्य से करीब 17.3 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें अकेले मुंबई डिविजन से 3.2 लाख छात्र थे।

राज्य बोर्ड के सचिव कृष्णाकुमार पाटिल ने कहा है कि मार्कशीट का वितरण संबंधित स्कूलों में 15 जून 3 बजे से किया जाएगा। 

बोर्ड ने पहले ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी थी कि 6 जून, 2016 को दोपहर 1 बजे रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

25 मई को आया था 12वीं का परिणाम
इससे पहले महाराष्ट्र बोर्ड ने 25 मई को 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। राज्य में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 86.60 रहा। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.50 प्रतिशत तथा लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.46 प्रतिशत रहा। सभी नौ मंडलों पुणे, मुंबई, नागपुर, नासिक, अमरावती, औरंगाबाद, कोल्हापुर, लातूर और कोंकण के परिणाम एक साथ घोषित किए गए। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
NTET 2024: राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण की तिथि 22 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
MSBSHSE SSC Result 2016: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित
NIOS Admission 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 10वीं में दाखिले की न्यूनतम उम्र 14 साल
Next Article
NIOS Admission 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 10वीं में दाखिले की न्यूनतम उम्र 14 साल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com