MHT CET 2020: उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग महाराष्ट्र ने घोषणा की है कि MHT CET 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच आयोजित किया जाएगा. MHT CET परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए जल्द ही एक विस्तृत संशोधित शेड्यूल वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा. COVID-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विभाग को MHT CET के लिए आवेदन और परीक्षा की तारीखों का पुनर्निर्धारण करना पड़ा था.
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट BE, BTech, BPharm या फिर DPharm कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है. MHT CET एग्जाम की तारीखें, एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख और अन्य जरूरी जानकारी को जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध किया जाएगा.
बता दें कि शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2020 तक CET सेल के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT-CET) आयोजित करने का प्रयास कर रहा है. जल्द ही एक संशोधित कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखनी चाहिए."
उच्च व तंत्रशिक्षण विभाग सीईटी सेल मार्फत विविध अभ्यासक्रमांच्या प्रवेशासाठी राज्य सामायिक प्रवेश परीक्षा (एमएचटी-सीईटी) दिनांक १ ऑक्टोबर ते १५ ऑक्टोबर २०२० दरम्यान घेण्याचा प्रयत्न आहे. याचे सुधारित वेळापत्रक लवकरच जाहीर करण्यात येईल. विद्यार्थ्यांनी आपला अभ्यास चालू ठेवावा.
— Uday Samant (@samant_uday) September 2, 2020
बता दें कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने 24 अगस्त को राज्य के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को स्थगित करने की याचिका को खारिज कर दिया था. अदालत के इस फैसले के बाद MHT CET 2020 को अक्टूबर में आयोजित कराने का निर्णय लिया गया.
MHT CET 2020 पहले महाराष्ट्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में जुलाई और अगस्त में आयोजित किया जाना था. महाराष्ट्र CET सेल ने पहले उम्मीदवारों को अपने जिला केंद्रों को बदलने की अनुमति भी दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं