Maharashtra Board Exams 2021: महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने गुरुवार को घोषणा की है कि राज्य में कक्षा 12वीं बोर्ड की लिखित परीक्षा 23 अप्रैल से 29 मई तक और कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 29 अप्रैल से 31 मई तक आयोजित की जाएगी. बोर्ड परीक्षाएं आमतौर पर फरवरी और मार्च में आयोजित की जाती हैं, लेकिन इस बार COVID-19 महामारी के कारण बोर्ड परीक्षा देर से आयोजित की जा रही हैं.
वर्षा गायकवाड़ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कक्षा 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 से 22 अप्रैल के बीच होंगी और कक्षा 10वीं के लिए 9 से 28 अप्रैल के बीच होंगी.
मंत्री ने कहा, "कक्षा 12वीं के लिए लिखित परीक्षा 23 अप्रैल से 29 मई के बीच और कक्षा 10वीं के लिए परीक्षा 29 अप्रैल से 31 मई के बीच आयोजित की जाएंगी. हम कक्षा 12वीं के परिणाम जुलाई के अंत और 10वीं के परिणाम अगस्त के अंत में जारी करने का प्रयास कर रहे हैं."
वर्षा गायकवाड़ ने कहा, "राज्य ने पहले ही पाठ्यक्रम में 25 प्रतिशत की कमी कर दी है, ताकि छात्रों पर बोझ न बने."
एक प्रश्न का जवाब देते हुए मंत्री ने कहा, "लगभग 38 प्रतिशत छात्र 18 जनवरी को स्कूलों में कक्षाओं में भाग ले रहे थे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं