MAHA TET 2024: महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन (MSCE) ने महा टीईटी यानी महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (MAHA TET 2024) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियुक्त होना चाहते हैं, उन्हें इस राज्य स्तरीय परीक्षा में शामिल होना होगा. महा टीईटी 2024 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://mahatet.in पर जाकर आवेदन करें. महा टीईटी 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2024 है.
MAHA TET 2024: कब होगी परीक्षा
इस साल महा टीईटी 2024 परीक्षा का आयोजन 10 नंवबर 2024 को किया जाएगा. यह परीक्षा दो पालियों में दो पेपरों (पेपर-1, पेपर-2) के लिए होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक किया जाएगा. महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 28 अक्टूबर 2024 को जारी किया जाएगा.
MAHA TET 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
महा टीईटी 2024 आवेदन प्रक्रिया शुरूः 9 सितंबर 2024 से
महा टीईटी 2024 आवेदन की अंतिम तारीखः 30 सितंबर 2024 तक
महा टीईटी एडमिट कार्ड 2024: 28 अक्टूबर 2024
महा टीईटी 2024 परीक्षा डेटः 10 नवंबर 2024 को
MAHA TET 2024: जरूरी योग्यता
महा टीईटी 2024 के लिए कक्षा I-V के लिए शिक्षण पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक या समकक्ष योग्यता पूरी की है. उनके पास प्राथमिक शिक्षा में बी.एल.एड/बी.एड/डिप्लोमा की डिग्री होगी या उच्चतर माध्यमिक में 45% अंक प्राप्त किए होंगे और शिक्षक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.टी.एड.) पूरा किया होगा.
उच्च प्राथमिक शिक्षक पदों (कक्षा VI-VIII) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट पूरा किया होगा और उनके पास बी.एड/बी.एल.एड/बी.ए.एड योग्यता हो.
UGC NET 2024 Result: यूजीसी नेट रिजल्ट और कट-ऑफ, जानिए इस बार यूजीसी नेट कट-ऑफ कितनी जाने की संभावना
MAHA TET 2024: आवेदन शुल्क
महा टीईटी अधिसूचना 2024 के अनुसार, पेपर 1 या 2 के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं दोनों पेपरों के लिए आवेदन करने वालों को आवेदन शुल्क के रूप में 900 रुपये जमा करने होंगे. ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एसईबीसी, ओपन, एसबीसी, एनटी-बी, सी, डी को पेपर 1 या 2 के लिए 1000 रुपये और दोनों पेपरों के लिए 1200 रुपये जमा करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
क्या है महा टीईटी 2024
महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है. इसका आयोजन महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा प्राइमरी टीचर (Ist to Vth) और अपर प्राइमरी टीचर (VIth to VIIIth) के लिए होती है. परीक्षा ऑनलाइन मोड में होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं