विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2017

मध्‍य प्रदेश: उत्कृष्ट व मॉडल स्कूलों की प्रवेश परीक्षा 2 अप्रैल को

मध्‍य प्रदेश: उत्कृष्ट व मॉडल स्कूलों की प्रवेश परीक्षा 2 अप्रैल को
नई दिल्‍ली: मध्य प्रदेश के सभी सरकारी उत्कृष्ट विद्यालयों (एक्सीलेंस स्कूल) और मॉडल स्कूल में आगामी शिक्षा सत्र 2017-18 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा दो अप्रैल को होगी. आधिकारिक तौर पर मंगलवार देर शाम दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूल हैं. इन विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2017-18 में कक्षा नौवीं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा दो अप्रैल को होगी.

तय नियमों के मुताबिक, प्रवेश परीक्षा के लिए कक्षा आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण या अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को प्रवेश के समय न्यूनतम सी ग्रेड में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

जिला उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूलों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालयों में एवं संबंधित मॉडल स्कूलों के विकासखंड के मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से इनपुट
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com