
KVPY 2020 Answer Keys: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु ने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY 2020) परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. IISc बेंगलुरु ने साइंस की फील्ड में बैचलर, मास्टर और इंटीग्रेटेड डिग्री फेलोशिप कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 31 जनवरी को SA, SX और SB स्ट्रीम के लिए किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) परीक्षा आयोजित की थी.
टेंटेटिव आंसर की आधिकारिक वेबसाइट kvpy.iisc.ernet.in पर जारी कर दी गई है. एसए स्ट्रीम के लिए KVPY परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई, जबकि एसबी / एसएक्स स्ट्रीम के लिए परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई.
अगर किसी उम्मीदवार को कोई आपत्ति हो तो वे 15 फऱवरी तक applications.kvpy@iisc.ac.in पर मेल भेजकर आपत्ति उठा सकते हैं.
KVPY Answer Key: ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvpy.iisc.ernet.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर ‘KVPY-2020 question papers (SA, SB/SX) with answer keys' पर क्लिक करें.
- अब अपनी स्ट्रीम के हिसाब से दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- KVPY आंसर की 2020-21 की पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
- अब आप आंसर की डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं