विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2021

NEET 2021: 720 मार्क्स की होगी परीक्षा, यहां जानें- पेपर का पूरा पैटर्न, करें चेक

NEET 2021 के फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन में 45 मल्टीपल प्रश्नों के साथ समान वेटेज होगा और बायोलॉजी सेक्शन में 90 प्रश्न होंगे, NEET 2020 के लिए कुल अंक 720 हैं. शिक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, "JEE और NEET का सिलेबस पिछले वर्ष की तरह ही रहेगा."

NEET 2021: 720 मार्क्स की होगी परीक्षा, यहां जानें- पेपर का पूरा पैटर्न, करें चेक
नई दिल्ली:

NEET Exam Pattern 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आधिकारिक वेबसाइट  ntaneet.nic.in पर नोटिफिकेशन  के साथ NEET 2021 परीक्षा पैटर्न जारी किया है.  NEET UG परीक्षा पैटर्न 2021 एक उम्मीदवार को योजना और परीक्षा के मोड, प्रश्न पत्र की संरचना और विषयों के भार के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. जो उम्मीदवार NEET 2021 परीक्षा की तैयारी कर रहे है, वह जान लें परीक्षा का पूरा पैटर्न.  

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) देश में मेडिकल और संबद्ध प्रोग्राम के लिए होने वाली एकमात्र परीक्षा है. मेडिकल प्रवेश परीक्षा, NEET देश भर के नामित केंद्रों पर पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाती है.

NEET 2021 के आवेदन फॉर्म की तारीख और NEET 2021 परीक्षा की तारीख के बारे में एक घोषणा की प्रतीक्षा की जा रही है और छात्र इस बीच अपनी तैयारी जारी रख सकते हैं ताकि वे  ग्रेजुएशन मेडिकल प्रवेश परीक्षा को पास कर सकें.

NEET 2021: ये है परीक्षा का पैटर्न  

NEET 2021, परीक्षा पैटर्न के अनुसार, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (बॉटन और जूलॉजी) से 180 मल्टीपल प्रश्न पूछे जाएंगे

38ong53g

NEET 2021 के फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन में 45 मल्टीपल प्रश्नों के साथ समान वेटेज होगा और बायोलॉजी सेक्शन में 90 प्रश्न होंगे,  NEET 2020 के लिए कुल अंक 720 हैं. शिक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, "JEE और NEET का सिलेबस पिछले वर्ष की तरह ही रहेगा."

हालांकि, कई राज्य बोर्डों और CBSE द्वारा बोर्ड परीक्षा के सिलेबस को कम करने के मद्देनजर, NEET UG 2021 प्रश्न पत्र में JEE Main की तर्ज पर विकल्प भी हो सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com