KLUEEE-2017 Results: एंट्रेस एग्‍जाम के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

KLUEEE-2017 Results: एंट्रेस एग्‍जाम के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

कोनरू लक्ष्मीआह यूनिवर्सिटी ने इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्‍जाम का रिजल्‍ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में स्‍थित कोनरू लक्ष्मीआह यूनिवर्सिटी ने इंजीनियरिंग के विभिन्‍न कोर्स में एडमिशन के लिए एग्‍जाम का आयोजन किया था.

कैसे चेक करें रिजल्‍ट
- कोनरू लक्ष्मीआह यूनिवर्सिटी का रिजल्‍ट चेक करने के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट (www.kluniversity.in) पर जाएं.
- होम पेज पर 'KLUEEE-2017 Results' लिंक पर क्‍लिक करें.
- अपना अप्‍लिकेशन नंबर डाले.
- इसके बाद अपना रिजल्ट और स्‍कोरकार्ड देखें.


35 हजार स्‍टूडेंट्लस ने लिया था हिस्‍सा
केएलयूईईई इंजीनियरिंग एग्जाम में देश भर के करीब 35 हजार स्‍टूडेंट्स ने हिस्‍सा लिया था. यह एग्जाम केएल यूनीवर्सिटी के द्वारा अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए कराया जाता है. इसमें होने वाले सभी एडमिशन रैंक के हिसाब से होते हैं. कोनेरु लक्ष्मैया यूनिवर्सिटी हर साल यह इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम करवाती है. इस साल यह एग्जाम 16 अपैल को लिखित और 20 अप्रैल को ऑनलाइन टेस्ट हुआ था. यह एग्जाम आंध्र प्रदेश में करवाया जाता है. यूनिवर्सिटी ने KLUEEE तेलंगाना और देश के अन्य राज्यों में 29, 30 अप्रैल और 1 मई करवाया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com