विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना देगी आपको साइंस में रिसर्च का मौका

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना देगी आपको साइंस में रिसर्च का मौका
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी), बेंगलुरु ने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त, 2016 है। 

केवीपीवाई एक राष्ट्रीय स्तरीय फेलोशिप/स्कॉलरशिप प्रोग्राम है जो कि हर साल आयोजित किया जाता है। इस योजना के तहत भारत सरकार विद्यालयों तथा स्नातक छात्रों को साइंस के क्षेत्र में रिसर्च के लिए स्कॉलरशिप देती है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थियों की खोज कर उन्हें मूलभूत विज्ञान में रिसर्च में करियर बनाने लिए प्रोत्साहित करना है। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को पहचानने में मदद करता है और देश की सर्वश्रेष्ठ योग्यता को शोध और विकास के लिए तैयार करता है। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने केवीपीवाई कार्यक्रम के आयोजन एवं कार्यान्वयन की सभी जिम्मेदारियां आईआईएससी, बेंगलुरु को दे रखी है। 

यहां भी हैं अवसर: राज्यसभा में ग्रेजुएट्स के लिए निकली ढेरों नौकरियां, 29 अगस्त तक करें आवेदन

परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 6 नवंबर, 2016 को ऑनलाइन मोड में होगी। 

ज्यादा जानकारी के लिए http://kvpy.iisc.ernet.in पर लॉग इन करें। 

साइंस साइड से 11वीं, 12वीं से लेकर B.Sc./B.S./B.Stat./B.Math./Int. M.Sc. /M.S. ./M.Sat./M.Math तक छात्र इसका लुत्फ उठा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: IBPS ने बैंक पीओ और मैनेजमेंट ट्रेनी की भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

इसके अलावा KVPY फेलोज़ के ज्ञान को बढ़ाने के लिए अनेक समर प्रोग्राम्स का भी आयोजन किया जाता है। इसके अलावा KVPY फेलोज़ को नेशनल लेबोरेट्रीज़/यूनिवर्सिटीज़ जाने के लिए आईकार्ड भी जारी किया जाता है जिससे वह लाइब्रेरी और लेबोरेट्री आदि जैसी खास सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana, KVPY 2016, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, आईआईएससी, Admission 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com