विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2016

ये हैं देश की टॉप यूनिवर्सिटी, जानिए कैसे मिलेगी यहां एंट्री

ये हैं देश की टॉप यूनिवर्सिटी, जानिए कैसे मिलेगी यहां एंट्री
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी)
हर स्टूडेंट का सपना होता है कि देश-दुनिया के नामी संस्थान से पढ़ाई करे. भारत सरकार द्वारा जारी की गई टॉप यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग 2016 में बेंगलुरु स्थित प्रतिष्ठित संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) को शीर्ष स्थान पर रखा गया है. आइये यहां जानते हैं कि भारत सरकार का यह संस्थान कौन-कौन से कोर्स ऑफर करता है और कैसे आपको इनमें एडमिशन मिल सकता है-

कोर्स - बैचलर ऑफ साइंस (रिसर्च)
क्वालिफाई करने के लिए प्रवेश परीक्षा- किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई), आईआईटी जेईई
योग्यता - 12वीं पास
डिसिप्लिन - बायोलॉजी, केमिस्ट्री, अर्थ एंड एनवायरनमेंट स्टडीज, मेटिरियल, मैथ्स, फिजिक्स

कोर्स - एमटेक, एमटेक रिसर्च, एमडिजाइन, मास्टर ऑफ मैनेजमेंट 
क्वालिफाई करने के लिए प्रवेश परीक्षा- GATE, JEST, CEED, CAT, GMAT
योग्यता - बीटेक, बीई, बीआर्क
डिसिप्लिन - सभी इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स में 

कोर्स - इंटीग्रेटिड पीएचडी
क्वालिफाई करने के लिए प्रवेश परीक्षा- JAM, JEST
योग्यता - बीएससी
डिसिप्लिन - फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी

कोर्स - पीएचडी
क्वालिफाई करने के लिए प्रवेश परीक्षा- NET, GATE
योग्यता - एमएससी, बीफार्मा/एमफार्मा/बीटेक/बीई/एमबीबीएस/एमई/बीवीएससी/बीएससी एग्री

और अधिक जानकारी के लिए http://www.iisc.ac.in पर लॉ़ग इन करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
ये हैं देश की टॉप यूनिवर्सिटी, जानिए कैसे मिलेगी यहां एंट्री
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com