इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी)
हर स्टूडेंट का सपना होता है कि देश-दुनिया के नामी संस्थान से पढ़ाई करे. भारत सरकार द्वारा जारी की गई टॉप यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग 2016 में बेंगलुरु स्थित प्रतिष्ठित संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) को शीर्ष स्थान पर रखा गया है. आइये यहां जानते हैं कि भारत सरकार का यह संस्थान कौन-कौन से कोर्स ऑफर करता है और कैसे आपको इनमें एडमिशन मिल सकता है-
कोर्स - बैचलर ऑफ साइंस (रिसर्च)
क्वालिफाई करने के लिए प्रवेश परीक्षा- किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई), आईआईटी जेईई
योग्यता - 12वीं पास
डिसिप्लिन - बायोलॉजी, केमिस्ट्री, अर्थ एंड एनवायरनमेंट स्टडीज, मेटिरियल, मैथ्स, फिजिक्स
कोर्स - एमटेक, एमटेक रिसर्च, एमडिजाइन, मास्टर ऑफ मैनेजमेंट
क्वालिफाई करने के लिए प्रवेश परीक्षा- GATE, JEST, CEED, CAT, GMAT
योग्यता - बीटेक, बीई, बीआर्क
डिसिप्लिन - सभी इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स में
कोर्स - इंटीग्रेटिड पीएचडी
क्वालिफाई करने के लिए प्रवेश परीक्षा- JAM, JEST
योग्यता - बीएससी
डिसिप्लिन - फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी
कोर्स - पीएचडी
क्वालिफाई करने के लिए प्रवेश परीक्षा- NET, GATE
योग्यता - एमएससी, बीफार्मा/एमफार्मा/बीटेक/बीई/एमबीबीएस/एमई/बीवीएससी/बीएससी एग्री
और अधिक जानकारी के लिए http://www.iisc.ac.in पर लॉ़ग इन करें.
कोर्स - बैचलर ऑफ साइंस (रिसर्च)
क्वालिफाई करने के लिए प्रवेश परीक्षा- किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई), आईआईटी जेईई
योग्यता - 12वीं पास
डिसिप्लिन - बायोलॉजी, केमिस्ट्री, अर्थ एंड एनवायरनमेंट स्टडीज, मेटिरियल, मैथ्स, फिजिक्स
कोर्स - एमटेक, एमटेक रिसर्च, एमडिजाइन, मास्टर ऑफ मैनेजमेंट
क्वालिफाई करने के लिए प्रवेश परीक्षा- GATE, JEST, CEED, CAT, GMAT
योग्यता - बीटेक, बीई, बीआर्क
डिसिप्लिन - सभी इंजीनियरिंग प्रोग्राम्स में
कोर्स - इंटीग्रेटिड पीएचडी
क्वालिफाई करने के लिए प्रवेश परीक्षा- JAM, JEST
योग्यता - बीएससी
डिसिप्लिन - फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी
कोर्स - पीएचडी
क्वालिफाई करने के लिए प्रवेश परीक्षा- NET, GATE
योग्यता - एमएससी, बीफार्मा/एमफार्मा/बीटेक/बीई/एमबीबीएस/एमई/बीवीएससी/बीएससी एग्री
और अधिक जानकारी के लिए http://www.iisc.ac.in पर लॉ़ग इन करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Admission In Best Indian University, Msc, BTech, Bsc, Iisc Admission, आईआईएससी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, टॉप यूनिवर्सिटीज, University Ranking