विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2016

आईआईटी, एनआईटी के लिए सीट अलॉटमेंट की दूसरी सूची जारी

आईआईटी, एनआईटी के लिए सीट अलॉटमेंट की दूसरी सूची जारी
जेईईएडवांस के अंकों के आधार पर आईआईटी और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए सीट अलॉटमेंट की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है। इसे जेईई एडवांस की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इससे पहले सीट अलॉटमेंट की पहली लिस्ट 30 जून को जारी की गई थी।

छात्र इस लिंक पर जाकर सीट अलॉटमेंट की दूसरी सूची देख सकते हैं: http://josaa.nic.in/webinfo/Public/home.aspx

दूसरी सूची में सीटों का आवंटन पाने वालों छात्रों को सीट स्वीकार करने के लिए ई-चालान के जरिए सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करनी होगी। इसके बाद उन्हें  7 से 9 जुलाई तक सुबह 10 से शाम 5 बजे तक तय रिपोर्टिंग सेंटर्स पर रिपोर्ट करना होगा। छात्रों को क्या दस्तावेज लेकर रिपोर्टिंग सेंटर्स पर जाना है, इसकी जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

यह सूची जॉइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी (JoSAA) 2016 द्वारा जारी की जाएगी। यह अथॉरिटी मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा 2016-2017 अकादमिक सत्र के लिए 92 संस्थानों में दाखिले के लिए सीट अलॉटमेंट का प्रबंधन और नियमन करने के लिए गठित की गई है। इसमें 22 आईआईटी, आईएसएम, 31 एनआईटी, 20 आईआईआईटी और 18 अन्य-सरकारी अनुदान प्राप्त तकनीकी संस्थान (Other-GFTIs) हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
JEE (Advanced), JEE, JoSAA, IIT Admission, IIT All India Ranking, IIT, NIT, आईआईटी, एनआईटी, जेईई एडवांस, जेईई (एडवांस्ड) परीक्षा, Admission
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com