JoSAA Counselling 2022: ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (JoSAA) ने सेकेंड मॉक सीट अलॉटमेंट लिस्ट मंगलवार यानी 20 सिंतबर 2022 को जारी कर दिया है. जोसा काउंसलिंग में भाग लेने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जोसा 2022 मॉक सीट आवंटन रिजल्ट (JoSAA 2022 mock seat allotment result) की जांच कर सकते हैं. जोसा 2022 राउंड 2 मॉक आवंटन रिजल्ट जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022)/ जेईई एडवांस 2022 (JEE Advanced 2022) एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके प्राप्त किया जा सकता है. शुल्क भुगतान और दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर है. बता दें कि जोसा काउंसलिंग राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट 28 सितंबर को जारी किया जाएगा.
JoSAA राउंड वन सीट आवंटन रिजल्ट 23 सितंबर को जारी किया जाएगा. वहीं JoSAA राउंड 2 सीट आंवटन रिजल्ट 28 सितंबर को जारी होगा. जोसा काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को देश के 23 IIT, 31 NIT, IIEST शिबपुर, 26 IIIT और 33 अन्य-सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (अन्य- GFTIs) में प्रवेश मिलता है.
JoSAA 2022 Counselling: वेरिफिकेशन के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी-
-कक्षा 12वीं की मार्कशीट
-जन्म तिथि साबित करने के लिए प्रमाण पत्र
-जोसा द्वारा जारी जेईई मेन सीट आवंटन पत्र
-तीन पासपोर्ट आकार के फोटो (पंजीकरण के दौरान अपलोड किए गए समान)
-वैध फोटो पहचान पत्र
-शुल्क भुगतान पर्ची
-जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022
-जेईई मेन 2022 स्कोर कार्ड
-विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
-जाति प्रमाण पत्र (यदि कोई हो)
-नॉन क्रीमिलेयर प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : भारत जोड़ो यात्रा पर निकली कांग्रेस, कांग्रेस छोड़ो रणनीति पर लगी है बीजेपी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं