विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2016

नई जॉब ज्वाइन करने से पहले भूल के भी न करें ये गलतियां

नई जॉब ज्वाइन करने से पहले भूल के भी न करें ये गलतियां
नई दिल्ली: करियर में आगे बढ़ना है तो समय पर नौकरी बदलना बेहद जरूरी है, लेकिन जब भी आप पुरानी नौकरी छोड़ें उसे हमेशा एक 'हैप्पी नोट' पर ही छोड़ें. एक अच्छा करियर पाने के लिए आपका पिछली नौकरियों में की गई गलतियों से सीखना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में जानिए क्या हैं वो गलतियां जोकि जॉब चेंज करते वक्त आपको कभी नहीं करनी चाहिए...

जॉब रोल
जब भी आप अपनी नई जॉब के लिए सीवी आगे भेजें तो उसमें अपनी मौजूदा कंपनी में जॉब रोल को लेकर सोच समझ कर लिखें. अगर आप अपने सीवी में कोई भी बात झूठ या फिर घुमा-फिरा  कर लिखते हैं तो उसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है. आज के समय में ज्यादातर नियोक्ता थर्ड-पार्टी से वेरीफिकेशन कराते हैं. इसलिए जितना हो सके सीवी में दी गई जानकारियों को सही लिखे.

बना कर रखें
हर एक ऑफिस में कुछ ऐसे लोग मौजूद होते हैं, जिनसे आपकी कभी नहीं बनती. जॉब बदलते वक्त आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि पुराने ऑफिस के साथियों से रिश्ते खराब करने से किसी का करियर नहीं बनता, इसलिए ध्यान रहे जब भी आप जॉब छोड़ें तो पुरानी कंपनी के किसी भी कर्मचारी के साथ मन में कोई भी गिला शिकवा न रखें.

आखिरी दिन बताएं
मौजूदा कंपनी में जॉब छोड़ने की बात से आपको अपने बॉस से पॉजीटिव या फिर नेगेटिव दोनों ही प्रतिक्रियाएं मिल सकती हैं. अगर आप चाहते हैं कि सारे काम सुख-शांति से हो जाएं, तो इसके लिए आपको अपने आखिरी वर्किंग डे के दिन जॉब छोड़ने की बात बतानी चाहिए. साथ ही आप सोशल मीडिया पर भी ये जानकारी शेयर कर सकते हैं और इस दौरान पुरानी कंपनी की थोड़ी सी तारीफ भी आपका काम आसान बना सकती है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Job Tips, Transitioning To A New Job, Transitioning, New Job, Common Mistakes, जॉब, जॉब टिप्स, नई जॉब, नौकरी