उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में इंजीनियरों के लिए वैकेंसी, 5 अप्रैल तक करें आवेदन

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में इंजीनियरों के लिए वैकेंसी, 5 अप्रैल तक करें आवेदन

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 14 वैकेंसी निकली हैं। यह वैकेंसी इलेक्ट्रिसिटी सर्विस कमिशन में इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल कैडर के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार 5 अप्रैल, 2016 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 

शैक्षणिक योग्यता: कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी में डिग्री। 

वेतनमान: 15600-39100+ ग्रेड पे 5400 रुपये

आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष। आयु की गणना 01-01-2016 से की जाएगी। 

चयन 
पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा और फिर इंटरव्यू होगा।

कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट वाराणसी, इलाहाबाद, मेरठ, गोरखपुर, कानपुर, आगरा, कानपुर, बरेली, लखनऊ और गाजियाबाद में होगा। परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे जिसमें से 150 बैचलर लेवल की इंजीनियरिंग से होंगे। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो कि लखनऊ में होगा। फाइनल मेरिट लिस्ट कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और इंटरव्यू में प्राप्तांकों के आधार पर निकाली जाएगी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

और अधिक जानकारी के लिए www.uppcl.org पर लॉग इन करें। आप helpdesk.uppclrec4.2016@gmail.com पर ईमेल के जरिए संपर्क कर सकते हैं।