विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2017

गुजरात के रोजगार मेलों में 1 लाख से अधिक उम्मीदवारों को नौकरियों की पेशकश

गुजरात के रोजगार मेलों में 1 लाख से अधिक उम्मीदवारों को नौकरियों की पेशकश
Education Result
गांधीनगर: गुजरात के 12 केंद्रों में राज्य सरकार द्वारा आयोजित हफ्ते भर लंबे रोजगार मेलों में 1,42,970 आवेदकों में से 1,09,520 उम्मीदवारों को नौकरियों की पेशकश की गयी.

मुख्य सचिव जे एन सिंह ने कहा कि कुल 2,184 रोजगार प्रदातों ने मेलों में हिस्सा लिया. रोजगार प्रदाताओं में भारतीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियां शामिल थीं. ये मेले 12 केंद्रों में आयोजित किए गए थे जिनके दायरे में 33 जिले आए. (ये भी पढ़ें: हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 5 कॉमन सवाल, ऐसे दें इनका जवाब)

उन्होंने कहा, ‘‘ ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ के जरिये राज्य में आए निवेश के बाद जिन रोजगार अवसरों का सृजन हुआ, उन्हें युवाओं तक पहुंचाने के लिए 11 से 17 फरवरी के बीच 12 केंद्रों में रोजगार मेलों को आयोजन किया गया.’’ सिंह ने कहा, ‘‘मेलों में करीब 2,184 रोजगार प्रदाताओं ने हिस्सा लिया और 1,42,970 आवेदकों में से 1,09,520 उम्मीदवारों को नौकरियों की पेशकश की गयी.’’ जिन केंद्रों में रोजगार मेलों का आयोजन किया गया, उनमें राजकोट, भावनगर, भरूच, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, गोधरा, जामनगर, मोरबी, वापी, मेहसाना और गांधीधाम शामिल हैं.

एजुकेशन से जुड़ी और खबरों के लिए क्लिक करें

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Job Fairs, Job In Gujarat, Mega Job Fairs, गुजरात में नौकरी, रोजगार मेला, नौकरियां