JNV Class 6 Admission: छठी क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन, navodaya.gov.in पर जल्द करें अप्लाई

JNV Class 6 Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) की कक्षा छठी में एडमिशन के लिए आवेदन विंडो आज 29 दिसंबर को बंद हो जाएगी.

JNV Class 6 Admission: छठी क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन, navodaya.gov.in पर जल्द करें अप्लाई

JNV Class 6 Admission: छठी क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन है.

नई दिल्ली:

JNV Class 6 Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) की कक्षा छठी में एडमिशन के लिए आवेदन विंडो आज 29 दिसंबर को बंद हो जाएगी. जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने कक्षा छठी में एडमिशन लेने के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जेएनवी कक्षा 6 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 31 दिसंबर तक खुली रहेगी.

नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने पहले कक्षा छठी में प्रवेश के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी थी. एडमिशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 4 नवंबर को शुरू की गई थी.

इसके अलावा एनवीएस ने कक्षा 9वीं की लेटरल एंट्री चयन परीक्षा 2021 के लिए भी आवेदन की समय सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी थी.

JNV Admission 2020 for Class 6: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं. 
- इसके बाद होम पेज पर JNV कक्षा 6 के एडमिशन के लिंक पर क्लिक करें. 
- अब जरूरी जानकारी भरकर सबमिट करें.
- अब एप्लिकेशन फॉर्म जमा करके डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

कैसे होगी चयन परीक्षा
जेएनवी कक्षा छठी की चयन परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और प्रत्येक राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी. एंट्रेंस परीक्षा 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 3 सेक्शन होंगे, जिसमें 80 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कब होगी चयन परीक्षा
शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए कक्षा 6 में एडमिशन के लिए JNV चयन परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को सभी जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए आयोजित की जाएगी.