Jamia Millia Admission 2020: जामिया मिलिया इस्लामिया एंट्रेंस परीक्षा 2020 कल से शुरू होगी. JMI प्रवेश परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विश्वविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. जामिया मिलिया इस्लामिया एंट्रेंस परीक्षा की तारीखों के अनुसार, विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा 10 अक्टूबर से 22 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय ने विभिन्न कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए अलग-अलग JMI एंट्रेंस परीक्षा की तारीखें निर्धारित की हैं.
एंट्रेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. JMI एंट्रेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड पर उम्मीदवारों की सभी जानकारी जैसे- नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, जामिया एंट्रेंस एग्जाम सेंटर और कोविड-19 से संबंधित सभी तरह की जानकारी उपलब्ध है.
JMI Entrance Test 2020: परीक्षा के दिन इन नियमों का करना होगा पालन
जामिया एंट्रेंस परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को कुछ गाइडलाइन्स फॉलो करनी होंगी. परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवार को अपना नया कलरफुल पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हॉल टिकट और आईडी प्रुफ लेकर आना होगा.
ये होगा परीक्षा का पैटर्न
यूनिवर्सिटी एंट्रेंस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय देगी. सभी कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए JMI परीक्षा का पैटर्न पाठ्यक्रम के अनुसार भिन्न होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं