JEECUP Application Form 2025: यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म जारी कर दिया गया है. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश ने यूपी जेईई यानी उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एग्जामिनेशन फॉर पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी छात्र यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. जेईईसीयूपी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 है. जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये देने होंगे.
UP Polytechnic: कौन कर सकता है अप्लाई
यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं में उत्तीर्ण होना जरूरी है. वहीं यूपीजेईई 2025 के लिए केवल वे ही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं या जिनके पास यूपी का डोमेसाइल है. इसके साथ ही स्टूडेंट की उम्र 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए. यूपी जेईई परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए स्टूडेंट को कम से कम 35% अंक प्राप्त करने होंगे.
2 लाख 28 हजार सीटें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में राजकीय, अनुदानित, निजी और पीपीपी मॉडल संचालित लगभग 1400 पॉलीटेक्निक कॉलेजों में 2 लाख 28 हजार सीटें है. इस परीक्षा में 85 प्रतिशत सीटें यूपी के लोगों के लिए वहीं 15 प्रतिशत सीटें प्रबंधन के लिए आरक्षित हैं. क्या आप भी इस साल यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो पहले यूपी के टॉप 10 पॉलिटेक्निक कॉलेजों की लिस्ट देखें-
यूपी के टॉप 10 पॉलिटेक्निक कॉलेज (Top 10 Polytechnic College in UP)
पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखनऊ-
पॉलिटेक्निक कॉलेज, कानपुर
पॉलिटेक्निक कॉलेज, गाजियाबाद
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, गोरखपुर
अनार देवी खंडेलवाल महिला कॉलेज, मथुरा
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, बांदा
गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक, लखनऊ
मायावती गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्निक, बदलापुर
पॉलिटेक्निक मैनपुर
पॉलिटेक्निक, मुरादाबाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं