JEECUP 2023: जेईईसीयूपी रजिस्ट्रेशन की बढ़ गई तिथि, एग्जाम और एडमिट कार्ड को लेकर स्टूडेंट हुए कंफ्यूज
नई दिल्ली: JEECUP 2023: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा आज से शुरू होने वाली थी. इसी बीच उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (UPJEEC) ने जेईईसीयूपी यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी. जेईईसीयूपी रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने से बच्चे कंफ्यूज हो गए हैं. बच्चे जेईईसीयूपी एग्जाम और जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड को लेकर कंफ्यूज है, उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि जेईईसीयूपी की परीक्षा अब कब होगी और इसके लिए एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे. यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षाएं आज, 1 जून से शुरू होने वाली थीं.