JEECUP 2023: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक परीक्षा आज से शुरू होने वाली थी. इसी बीच उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (UPJEEC) ने जेईईसीयूपी यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी. जेईईसीयूपी रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने से बच्चे कंफ्यूज हो गए हैं. बच्चे जेईईसीयूपी एग्जाम और जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड को लेकर कंफ्यूज है, उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि जेईईसीयूपी की परीक्षा अब कब होगी और इसके लिए एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे. यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षाएं आज, 1 जून से शुरू होने वाली थीं.
AFCAT 2 2023: एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई
जेईईसीयूपी के पहले शेड्यूल के अनुसार, 22 मई को जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड जारी किया जाना था. हालांकि काउंसिल ने जेईईसीयूपी रजिस्ट्रेशन की तारीख 31 मई तक बढ़ाई थी. इसके बाद काउंसिल ने रजिस्ट्रेशन की डेट एक बार फिर बढ़ा दी है. जेईईसीयूपी 2023 रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अब 10 जून तक भरा जा सकता है.
जेईईसीयूपी (डिप्लोमा एंट्रेंस उत्तर प्रदेश) ने यूपी पॉलिटेक्निक को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट किया है. जेईईसीयूपी ने ट्विट किया, ''संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (औद्योगिक सुरक्षा में पोस्ट डिप्लोमा) और (पॉलिटेक्निक) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनुसूची 10-06-2023 तक बढ़ा दी गई है.''
यूपी पॉलिटेक्निक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, जेईईसीयूपी प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक jeecup.admissions.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा. यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों को राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए जेईईसीयूपी काउंसलिंग में भाग लेना होगा. बता दें कि जेईईसीयूपी स्टेट लेवल परीक्षा है, जिसके जरिए छात्रों को उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश मिलता है.
सोशल मीडिया पर हंगामा
जिन छात्रों ने जेईईसीयूपी के लिए आवेदन किया है, वे जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख और जेईईसीयूपी परीक्षा की तारीखों की स्पष्टता की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर हो हल्ला कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं