विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2019

JEE Main Result 2019: इस Direct Link से चेक करें रिजल्ट, ये है टॉपर्स की लिस्ट

JEE Main Result 2019 ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी कर दिया गया है. JEE main की परीक्षा 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 11 लाख उम्‍मीदवार शामिल हुए थे. 

JEE Main Result 2019: इस Direct Link से चेक करें रिजल्ट, ये है टॉपर्स की लिस्ट
JEE Main Result: जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी किया गया है.
नई दिल्ली:

JEE Main Result जारी कर दिया गया है. जनवरी में हुई जेईई मेन की परीक्षा का रिजल्ट (JEE Main 2019 Result) ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी किया गया है. इस बार JEE main की परीक्षा 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 11 लाख उम्‍मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा देशभर के 258 शहरों में हुई थी. जेईई मेन परीक्षा के पहले पेपर के लिए 929198 और दूसरे पेपर के लिए 874469 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था.

स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं,
JEE Main 2019 Result
 

JEE Main 2019 Result ऐसे करें चेक 


स्टेप 1: जेईई मेन 2019 रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए JEE(Main) January 2019 NTA Score के लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.

JEE Main Result 2019: जेईई मेन परीक्षा से जुड़ी 5 जरूरी बातें
 

यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट- JEE Main Toppers List

इस लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं.

ध्रुव अरोड़ा: मध्य प्रदेश

राज आर्यन अग्रवाल: महाराष्ट्र

अडेली साई किरण: तेलंगाना

बोजा चेतन रेड्डी: आंध्र प्रदेश

संबित बेहरा: राजस्थान

नमन गुप्ता: उत्तर प्रदेश

यिन्दुकुरी जयंत फनी: तेलंगाना

विश्वनाथ के: तेलंगाना

हिमांशु गौरव सिंह: उत्तर प्रदेश

केविन मार्टिन: कर्नाटक

शुभांकर गंभीर: राजस्थान

बत्तेपति कार्तिकेय: तेलंगाना

अंकित कुमार मिश्रा: महाराष्ट्र

जयेश सिंगला: पंजाब

गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश: महाराष्ट्र

अन्य खबरें
OTET Exam: पेपर लीक के बाद रद्द हुई परीक्षा, नई तारीख जल्द होगी घोषित
RRB Group D PET: जानिए दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com