JEE Main 2020 परीक्षा की आंसर-की (JEE Main 2020 Answer Key) जल्द जारी की जा सकती है. जेईई मेन परीक्षा 6 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा की आंसर-की JEE Main की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार परीक्षा की आंसर-की (JEE Main January 2020 Answer Key) सिर्फ इस वेबसाइट से चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि JEE Main 2020 परीक्षा 2 शिफ्टों में हुई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक चली थी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली थी.
उम्मीदवार नीचे दिए गए तरीके से जेईई मेन 2020 परीक्षा की आंसर-की (JEE Main Answer Key) चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
JEE Main January 2020 Answer Key ऐसे कर पाएंगे चेक और डाउनलोड
- उम्मीदवार JEE Main की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड सबमिट करें.
- आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब आप आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बता दें कि जेईई मेन परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करती है. यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो कि साल में 2 बार आयोजित की जाती है. एक बार परीक्षा जनवरी में और दूसरी बार अप्रैल में होती है. इस परीक्षा के माध्यम से, उम्मीदवारों को B.E., B.Tech. B.Arch. and B. Plan programmes में एडमिशन मिलता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं