JEE Exams Guidelines: जेईई मेन परीक्षा (JEE Main 2020 Exam) को लेकर देशभर में लंबे समय से हो रहे विरोधों के बीच कल यानी 1 सितंबर से जेईई मेन परीक्षा आयोजित होने वाली है. जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक अपने तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा आयोजित कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. परीक्षा केंद्रों पर छात्र और सभी लोगों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE और NEET परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइन्स जारी की थीं, जिनका छात्रों को परीक्षा के दौरान पालन करना होगा. आइए आपको बताते हैं गाइडलाइन्स में क्या बताया गया है.
JEE Main Exams Guidelines: जेईई मेन परीक्षा के दौरान छात्रों को इन नियमों का करना होगा पालन
- छात्रों के एडमिट कार्ड में सोशल डिस्टेंसिंग के सारे नियम बताए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर सभी छात्र, फैकल्टी और स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.
- सभी छात्रों को 6 फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी.
- सभी छात्रों का, फैकल्टी मेंबर और स्टाफ का परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले तापमान मापा जाएगा.
- जिन छात्रों का तापमान 37.4C/99.4F से कम होगा उसी को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति होगी.
- जिनको बुखार या तापमान ज़्यादा होगा उनके लिए एक अलग कमरे का इंतज़ाम किया गया है, जिसमें बैठकर वो परीक्षा दे सकेंगे.
- हर छात्र को Self Declaration देना होगा कि वो कोरोना पॉजिटिव नहीं है और न ही किसी कोरोना के मरीज़ के संपर्क में आए हैं.
- छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले साबुन से हाथ भी धोना होगा.
- सभी बच्चों को घर से ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लाने के लिए कहा गया है, क्योंकि सेंटर में पानी की व्यवस्था नहीं की जाएगी.
- सभी बच्चों को परीक्षा केंद्र में नया थ्री प्लाई फेस मास्क, ग्लव्ज दिया जाएगा, जिसकों पहनना अनिवार्य होगा.
- सभी छात्रों को एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र के मैप का हाइपर लिंक भी दिया जाएगा ताकि पहुंचने में आसानी हो.
- परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद सभी उम्मीदवारों को केवल व्यवस्थित तरीके से बाहर जाने की अनुमति होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं