
JEE Main 2025 Exam: देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा, जेईई मेन (JEE Main 2025) का आगाम 2 अप्रैल से होने जा रहा है. यह परीक्षा बीटेक, बीई, बीआर्क और बीप्लानिंग पाठ्यक्रमों के लिए होगा. जेईई मेन 2025 पेपर 1 यानी बीटेक और बीई के लिए परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को होंगे, जबकि पेपर 2 यानी बीआर्क और बीप्लानिंग (पेपर 2ए और पेपर 2बी) के लिए परीक्षा 9 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 4 अप्रैल तक की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. एनटीए ने परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. इसमें परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुंचने से कुछ आइटमों पर प्रतिबंध लागू है.
JEE Main 2025: बदल सकती है जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा की तारीखें, एनटीए के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया
बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए आधे घंटे पहले पहुंचें (DigiLocker/ABC ID)
जेईई मेन 2025 के लिए उम्मीदवारों को डिजिलॉकर/एबीसी आईडी के माध्यम से पंजीकरण करना अनिवार्य है. जिन उम्मीदवारों ने डिजिलॉकर/एबीसी आईडी के माध्यम से पंजीकरण नहीं किया या आधार के अलावा अन्य तरीकों से वेरिफिकेशन का विकल्प चुना, उन्हें परीक्षा के दिन जल्दी रिपोर्ट करना होगा. ऐसे उम्मीदवारों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पूरा करने के लिए परीक्षा केंद्र पर कम से कम एक घंटे पहले पहुंचना आवश्यक है.
IGNOU January 2025 Admission: इग्नू ODL एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट कल, जल्द करें अप्लाई
इन आइटमों को लेकर जाएं (JEE Main 2025 Essential Items to Carry)
जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने के लिए इन वस्तुओं को लेकर जाएं
जेईई मेन 2025 सत्र 2 का प्रिंटेड एडमिट कार्ड.
एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र.
एडमिट कार्ड पर चिपकाई गई एक हालिया फोटो, साथ ही उसी फोटो की दो अतिरिक्त प्रतियां लेकर जाएं.
आवेदन फॉर्म में अपलोड की गई फोटो के समान एक पासपोर्ट आकार की फोटो, जो उपस्थिति पत्रक के लिए आवश्यक होगी.
PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, जल्दी करें अप्लाई
इन्हें लेकर न जाएं (JEE Main Prohibited Items)
जेईई मेन परीक्षा केंद्र पर इन वस्तुओं को लेकर जाने की पूरी तरह मनाही है-
इंस्ट्रूमेंट्स, जियोमेट्री बॉक्सेस, पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, कोई भी कागज या स्टेशनरी, लिखित सामग्री, खाद्य पदार्थ और पानी.
मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डोक्यूपेन, स्लाइड रूल, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, धातु की वस्तुएं और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या डिवाइस.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं