JEE Advanced and JoSAA Counselling 2024 Updates: जेईई मेन यानी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है, जिसमें कुल 56 उम्मीदवारों ने पूर्ण 100 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है. सत्र 1 और सत्र 2 में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए बीई, बीटेक पेपर के लिए एनटीए स्कोर और जेईई मेन रैंक 2024 आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर मौजदू है. जेईई मेन स्कोर कार्ड 2024 में सत्र 1 और सत्र 2 दोनों के स्कोर शामिल हैं. एजेंसी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दोनों सत्रों में उपस्थित होने वालों उम्मीदवारों के लिए दो एनटीए स्कोर में से सर्वश्रेष्ठ पर विचार किया जाएगा. अब जब जेईई मेन के दोनों सत्र यानी सत्र 1 और सत्र 2 की परीक्षा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तो इसके बाद सीट आवंटन प्रक्रिया (seat allocation process) शुरू की जाएगी. वहीं जोसा काउंसलिंग (JoSAA counselling) की प्रक्रिया जेईई एडवांमस्ड रिजल्ट की घोषणा के बाद शुरू होगी.
जेईई मेन रैंक 2024 में ऑल इंडिया रैंक (AIR) और अखिल भारतीय श्रेणी रैंक शामिल है. एनटीए ने यह भी साफ कर दिया है कि अंकों के पुनर्मूल्यांकन या पुनः जांच का कोई प्रावधान नहीं है. जेईई मेन एआईआर का उपयोग सेंट्रल सीट आवंटन बोर्ड (CSAB) और ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (JoSAA) के माध्यम से प्रवेश के लिए किया जाएगा. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आईआईटी, केंद्र द्वारा वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों और अन्य में उम्मीदवारों को प्रवेश सीएसएबी के माध्यम से केवल जेईई मेन स्कोर के आधार पर किया जाएगा. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रवेश जेईई एडवांस्ड 2024 स्कोर के आधार पर किया जाएगा. जेईई मेन्स के केवल शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार ही आईआईटी जेईई एडवांस में उपस्थित होने के एलिजिबिल होंगे.
JEE Main Result 2024: जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा परिणाम घोषित, कटऑफ, टॉपर लिस्ट यहां
जोसा काउंसलिंग (JoSAA Counselling)
जोसा यानी ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी काउंसलिंग का आयोजन 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर, 26 आईआईआईटी और 38 अन्य तकनीकी संस्थानों सहित 118 संस्थानों में प्रवेश के लिए किया जाएगा. जोसा काउंसलिंग के कुल छह राउंड होंगे. प्रत्येक दौर के बाद, अधिकारी द्वारा जेईई मेन रैंक ओपनिंग और क्लोजिंग की जानकारी दी जाएगी. इसी आधार पर उम्मीदवारों को प्रत्येक संस्थान में प्रवेश मिलेगा. जोसा काउंसलिंग की प्रक्रिया जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा के बाद आयोजित की जाएगी. जेईई एडवांस्ड परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाना है. उम्मीद है कि जून के तीसरे हफ्ते यानी 20 जून तक काउंसलिंग शुरू की जाए.
जेईई सीएसएबी सीट आवंटन 2024 (JEE CSAB seat allocation 2024)
एनआईटी, आईआईआईटी और सीएफटीआई में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को कक्षा 12वीं की परीक्षा में कम से कम 75% अंक प्राप्त करने चाहिए या संबंधित बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12वीं की परीक्षा में शीर्ष 20 प्रतिशत में होना चाहिए. एससी, एसटी से संबंधित आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कम से कम 65% अर्हता अंक होने चाहिए. सीएसएबी बोर्ड द्वारा छठे जोसा काउंसलिंग राउंड के बाद NIT+ सिस्टम की खाली सीटों को आवंटित करने के लिए सीट आवंटन के दो राउंड आयोजित करेगा. बता दें कि एनआईटी कट-ऑफ की घोषणा संस्थानों द्वारा की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं