JEE Main syllabus: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE MAIN) 2021 के सिलेबस की घोषणा कर दी गई है. अभ्यर्थी जो इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा देंगे, वे सिलेबस डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जा सकते हैं.
सिलेबस पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए जारी किया गया है, जिसमें ऐसे विषय शामिल हैं जिनसे BTech, BArch और बीप्लनिंग पेपर में प्रश्न पूछे जाएंगे. JEE MAIN 2021 का पहला सत्र फरवरी में होने वाला है.
BTech, BArch कोर्सेज का सिलेबस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
बता दें, JEE Main 2021 का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाएगा. JEE Main 2021 फरवरी सत्र के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तारीख 23 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है. छात्रों को अपने आवेदन में सुधार करने की अनुमति भी दी जाएगी. करेक्शन विंडो 27 जनवरी से 30 जनवरी 2021 तक उपलब्ध रहेगी.
JEE Main 2021 परीक्षा पैटर्न
जेईई मेन 2021 परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों को 90 प्रश्नों (फिजिक्स,केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स में प्रत्येक से 30 प्रश्न) में से 75 प्रश्नों (फिजिक्स,केमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स में प्रत्येक से 25 प्रश्न) के जवाब देने का विकल्प दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं