JEE Main result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने JEE मेन सेशन 4 परीक्षा के लिए जारी रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया है. जो उम्मीदवार जेईई मुख्य सत्र 4 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना जेईई मुख्य सत्र 4 परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं.
JEE Main session 4 result 2021- रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक
- रिजल्ट देखने के लिए यहां भी करें क्लिक
NTA ने लिंक एक्टिव कर दिया है. सत्र -4 के लिए जेईई (मुख्य) परीक्षा-2021 26 अगस्त, 27, 31 और 1 सितंबर को आयोजित की गई थी.
JEE Main Result 2021: रिजल्ट घोषित, 18 उम्मीदवारों ने हासिल की रैंक 1, देखें नाम
JEE Main session 4 result 2021: कैसे चेक कर सकते हैं परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- "JEE (Main) 2021 Result (Session 4)" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5- रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं.
JEE Main results to be declared today: Ministry of Education pic.twitter.com/kX8yW1riHo
— ANI (@ANI) September 14, 2021
इससे पहले 8 सितंबर को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन सेशन 4 की परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी की थी. आपतोको बता दें, जेईई मेन सेशन 4 2021 (JEE MAIN result 2021 session 4) में इस साल 44 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल और 18 उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं